बिना पीएम कराए ही कर दिया था अंतिम संस्कार
भास्कर संवाददाता|श्योपुर
विजयपुर थाना क्षेत्र के हुल्लपुर में करीब 55 दिन पहले 9 अक्टूबर को ट्रैक्टर के पहिए में उलझकर अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज कराने के लिए सबलगढ़ और मुरैना ले जाया गया। जहां रास्ते में ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया। प|ी के विरोध के बाद भी परिजन ने बिना पीएम कराए ही अधेड़ का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
मनीराम बघेल 9 अक्टूबर को अपने भतीजे फूलसिंह पुत्र मेहरबान बघेल के साथ खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान मनीराम फूलसिंह के कहने पर पटेला पर बैठ गया इसी दौरान वह कल्टीवेटर पर बैठने लगा तो फूलसिंह ने ट्रैक्टर को तेजी के साथ चला दिया। जिससे कल्टीवेटर में मनीराम के गले में पड़ी तौलिया फंस गई और मनीराम ट्रैक्टर के पिछले पहिए और मडगार्ड में जाकर फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मनीराम को ट्रैक्टर के पहिए से निकालने के बाद फूलसिंह और मेहरबान उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक पर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें दर्द का इंजेक्शन देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने की सलाह दी। लेकिन परिजन मनीराम को सबलगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां से उसकी हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने मुरैना रैफर कर दिया। लेकिन घायल मनीराम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। इसक के बाद परिजन ने बिना पीएम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया था।