दांतरदा| लोक निर्माण विभाग द्वारा दांतरदा- जैनी रोड पर पैचवर्क के दौरान गड्ढों में भरी गई गिट्टी उखड़ गई है। 14.5 किमी लंबी सड़क पर बिखरी पड़ी गिट्टी और बोल्डर के कारण वाहन चालकों को सफर के दौरान खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। श्योपुर-सवाई माधोपुर स्टेट हाईवे पर दांतरदा कस्बे से जैसे ही जैनी रोड की तरफ मुड़ते है यात्रियों की परेशानी शुरू हो जाती है। तलावदा तिराहे के पास नाले का पानी मुख्य सडक पर बहाया जा रहा है। इसी जगह सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो रहे हैं। गड्ढे और पानी ने दुपहिया वाहन चालकों का निकलना मुश्किल कर रखा है। भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली एवं डंपर गड्ढों में फंसने से कई बार जाम की स्थिति बन रही है। लोगों का पैदल चलना भी आसान नहीं है। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी इस मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम दांतरदा, तलावदा, आवनी, जवासा, टोंगनी, सेवापुर एवं जैनी के लोगों को परेशानी हाे रही है।