- Hindi News
- National
- Sheour News Rajiv Dixit Will Celebrate Swadeshi Day On Jayanti And Death Anniversary Today
राजीव दीक्षित की जयंती अाैर पुण्यतिथि पर स्वदेशी दिवस आज मनेगा
श्योपुर | भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति द्वारा स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता भाई राजीव दीक्षित की जयंती एवं पुण्यतिथि पर 30 नवंबर को स्वदेशी दिवस के रूप में मनार्इ जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगाेष्ठी का यह आयोजन किया जाएगा। बड़ौदा कस्बे में श्रद्धांजलि सभा गायत्री मंदिर पर हाेगी। पतंजलि युवा समिति के अध्यक्ष मुकेश पाराशर ने बताया कि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट केे संस्थापक स्वर्गीय राजीव दीक्षित की पुण्यतिथि तथा जयंती एक ही तारीख पर पड़ने से 30 नवंबर को स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया जाता है।