नगर के विद्यालयों में बाल दिवस के अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकासखंड नरवर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत थरखेड़ा के हाई स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में केक काटकर छात्र छा़त्राओं को बांटकर बाल दिवस मनाया गया। वहीं इस अवसर पर बच्चों ने मेले में व्यंजनों के स्टॉल लगाकर बचत करना भी सीखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विजय प्रताप सिंह भदौरिया ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम शुरुआत कर उनके जीवन चरित्र के वारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इसके बाद केक काटकर चाचा नेहरू का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक एवं छात्र-छा़त्राएं मौजूद थे।
उधर पिछोर में खंड स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं बाल मेला जनपद पंचायत सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत छोटे-छोटे छात्रों द्वारा चित्रकला, मिट्टी के खिलौने बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुनील शर्मा थे। इस दौरान सीडीपीओ अरविंद तिवारी ने कहा कि इसके माध्यम से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करना है। एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। एसडीएम सिकरवार ने कहा कि यहां पर जो प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। उसमें न कोई जीता है न हारा है। यहां स्वास्थ्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। सारे बच्चे जीत कर जाएंगे कुछ सीख कर जाएंगे। इस तरह की गतिविधियां केंद्रों में भी संचालित होना चाहिए। साथ ही बाल विवाह पर कहा कि यह एक सामाजिक अभिशाप है। विवाह दो परिवार के विचारों का मिलन है।
नरवर में बाल मेले पर नेहरू की तस्वीर पर पहना रहे माला
फीता काटकर दुकानों का किया शुभारंभ, मनाया बाल दिवस
करैरा|नगर में स्थित एमके एकेडमी विद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाल दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं व्यवसायी सुरेश बंधु व कवि प्रमोद भारती ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रांगण में भिन्न-भिन्न प्रकार की दुकानें स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रखी गई। बिजली कैसे बनाई जाती है कि प्रदर्शनी भी छात्रों द्वारा की गई तथा छात्रों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी की घूर्णन शक्ति को प्रदर्शित छात्रों द्वारा किया गया। इसमें अहम भूमिका छात्र पीयूष प्रजापति, खुशबू बाथम, अंजलि राठौर, हरिओम तोमर, पूजा लोधी आदि छात्रों की रही। इस अवसर पर जीके क्विज का आयोजन भी किया गया। इसमें प्रथम स्थान सोनू अहिरवार तथा द्वितीय स्थान प्रियांशी एवं तृतीय स्थान मुस्कान झा का रहा। विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश प्रजापति द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
बच्चे राष्ट्र का भविष्य, इनकी देखभाल व मार्गदर्शन अच्छे से करंे: डिप्टी कमांडेंट
दिनारा| कस्बे के एक निजी विद्यालय में बाल दिवस के आयोजन में मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी देवेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है। इनकी देखभाल व मार्गदर्शन अच्छे से करें। आगे भावना रूसिया पत्रकार ने कहा कि बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को बच्चों के प्रति जागरूक करना था। ताकि अपने बच्चों को सही शिक्षा और सही दिशा दे सके। जिससे एक सुव्यवस्थित और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सके।
फीता काटकर दुकानों का किया शुभारंभ, मनाया बाल दिवस।
प्राचार्य ने बच्चों से किया चाचा नेहरू के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान
कोलारस।नगर के एक निजी स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की प्रधानाध्यापिका ज्योति सक्सेना द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में चाचा नेहरू को तिलक लगाकर माला पहना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं से चाचा नेहरू के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सोहिल खान द्वारा किया गया।
बच्चे पढ़ लिख कर करेंगे देश का नाम रोशन: यादव
दिनारा|कस्बे में स्थित एक निजी विद्यालय में चाचा नेहरू की याद में बाल दिवस मनाया गया। इसमें विद्यालय की प्राचार्य राधा यादव ने बाल दिवस के अवसर पर चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही बच्चों को पढ़ लिख कर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
संस्था प्रमुख ने भी चाचा नेहरू की याद को ताजा करते हुए देश के प्रति किए गए योगदान बताए गए। इस अवसर पर बच्चों को स्कूल प्राचार्य द्वारा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक रविंद्र अरोरा, सोनम विश्वकर्मा, प्राचार्या राधा यादव, यादव विवेक यादव, कृष्णा, धमन्या, रिंकू सक्सेना आदि मौजूद थे।
भाषण, कविता सहित चेयर रेस व स्पून रेस प्रतियोगिता आयोजित किया बाल दिवस
पिछोर|नगर के एक निजी स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। स्कूल में पहली बार आयोजित बाल दिवस मेले में छात्र ने नेहरू बनकर केक काटा गया। शिक्षक विजयराम लोधी ने नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद स्कूल में चेयर रेस, अंताक्षरी सहित स्पून रेस आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया तो उनको पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं कार्यक्रम के बाद बाल मेले का आयोजन किया गया।
बाल दिवस पर विद्यार्थियों ने दुकानें लगाकर निभाई व्यापारियों की भूमिका
बदरवास|शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास के विद्यार्थी व्यापारी की भूमिका में दिखाई दिए।
जानकारी के अनुसार बाल दिवस पर विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य चंद्रभान श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। जिसमें कई विद्यार्थी व्यापारी की भूमिका में दिखाई दिए जहां बच्चों के द्वारा खाने में नई डिस में पास्ता, चाऊमीन, तो वहीं भारतीय परंपरागत दाल, पान, चना, समोसा, कचोरी, गुलाब जामुन आदि कई सामग्री मेले में बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे।