• Hindi News
  • National
  • Shivpuri News Mp News Committee For The Control Of The Fall Army Worm Worm Outbreak

फाल आर्मी वर्म (इल्ली) प्रकोप के नियंत्रण के लिए समिति गठित

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाल आर्मी वर्म (इल्ली) प्रकोप के नियंत्रण के लिए समिति गठित

भास्कर संवाददाता|शिवपुरी

फाल आर्मी वर्म (इल्ली) का मक्का की फसल पर संभावित प्रकोप के नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। गठित समिति में दल के प्रभारी के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र पिपरसमां के कृषि विशेषज्ञ एमके भार्गव, सहसहायक दल प्रभारी के रूप में कृषि कार्यालयीन के सहायक संचालक एसएस घुरैया और सदस्य के रूप में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के रूप में संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रहेंगे। उक्त दल समय-समय पर जिले में भ्रमण कर निगरानी करेगा।