- Hindi News
- National
- Shivpuri News Mp News Congressman Said We Are Scindia Party Where They Will Go There
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कांग्रेसी बोले- हम तो सिंधिया पार्टी, जहां वे वहां हम जाएंगे
निकाय चुनाव पर पड़ेगा असर, रन्नौद में फिर से जागी उम्मीद
शिवपुरी|सिंधिया के भाजपा में आने से आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर असर पड़ेगा। सिंधियानिष्ठ नेताओं को चुनाव जीतने में आसानी हो सकती है। वहीं हाल ही में कमलनाथ सरकार ने पोहरी और मगरौनी को ही नगर परिषद बनाने का निर्णय लिया है। लेकिन अब सरकार बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में रन्नौद के फिर से निकाय बनने की उम्मीद जागी है। वहीं अभी तक उपेक्षित उन कांग्रेसियों को उभरने का मौका मिलेगा जो कांग्रेस में सिंधिया के प्रभाव की वजह से परिदृश्य से गायब हो गए थे।
पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण धाकड़ का कहना है कि जो लोग भाजपा में जाना चाहते हैं, चले जा जाएं। लेकिन पार्टी फिर से मजबूती के साथ खड़ी होगी।
हम तो उनके साथ रहेंगे
राकेश गुप्ता, कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला कांग्रेस शिवपुरी
सभी ने दिया इस्ताफा
ब्रजकिशोर त्रिवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी
देश हित में निर्णय
हेमंत ओझा, उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी
भाजपा में सभी का स्वागत
दिलीप मुदगल, जिला कोषाध्यक्ष, भाजपा
शिवपुरी| पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस और भाजपा में हलचल देखी जा रही है। कांग्रेसियों के आने को भाजपाई फिलहाल बेहतर बता रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों तनातनी बढ़ सकती है।
शिवपुरी को विकास की रफ्तार बढ़ने के आसार
सिंधिया द्वारा भाजपा का दामन थामने के बाद शिवपुरी की जनता को विकास कार्यों में गति बढ़ने के आसार हैं। शहर में सिंध जलावर्धन योजना, सीवर प्रोजेक्ट और आवास प्रोजेक्ट का काम जल्द खत्म हो सकेंगे। वहीं एनटीपीसी, एनपीटीआई में प्रवेश प्रक्रिया इसी साल हो सकेगी।
हम सिंधिया के साथ रहेंगे
वीनस गोयल, ब्लॉक अध्यक्ष करैरा
भाजपा की ताकत बढ़ेगी
रणवीर रावत, प्रदेश अध्यक्ष,भाकिमो
जहां सिंधिया वहां हम
महेंद्रसिंह यादव, पूर्व विधायक कांग्रेस कोलारस
पहले भी हमारे नेता थे
वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, भाजपा विधायक कोलारस