- Hindi News
- Narwar News Mp News Only Greenery And Water In Madikheda Region Narwar Satanwada Bridge In A Single Frame Water Coming Out Of Turbine And Sindh River
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मड़ीखेड़ा क्षेत्र में सिर्फ हरियाली और पानी| एक ही फ्रेम में नरवर-सतनवाड़ा पुल, टरबाइन से निकल रहा पानी और सिंध नदी
शिवपुरी/नरेंद्र शर्मा| जिले में बारिश का कोटा भले ही पूरा नहीं हुआ है, लेकिन पड़ोसी जिलों की बारिश के कारण सिंध में ज्यादा पानी आ जाने से मड़ीखेड़ा बांध फुल है। बांध से लागतार पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के नीचे हरियाली की चादर के बीच नदी में पानी बह रहा है। पहली बार ड्रेन से बांध के नीचे की तस्वीर ली गई है।
बिजली टरबाइन से निकला पानी
मड़ीखेड़ा डैम से छोड़ा गया पानी
जिस दिन से बांध भरा है, तभी से 20-20 मेगावाट की तीनों यूनिटें चलाकर हर दिन 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी चल रहा है। बता दें कि जिले में अभी तक कुल 793.32 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की 816.3 मिमी अौसत बारिश निर्धारित है।
नरवर-सतनवाड़ा मार्ग पुल
मुगल शासनकाल में साल 1547 में बना पुल भी दिखाई दे रहा है। जो सतनवाड़ा-नरवर मार्ग को जोड़ता है। बांध के गुरुवार को भी दो गेट खोलकर 35 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।