जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम कक्षाओं को बंद कर दिया है। इसके नियमित संचालित किया जाए ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब न हो। यह मांग एस डी एम आशीष तिवारी को छात्र छात्राओं द्वारा एक ज्ञापन सौंपकर की।
छात्रों के साथ एडवोकेट भार्गव ने बताया कि मध्य -प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2015 में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अन्तर्गत वीएसडब्ल्यू कोर्स शुरू किया गया था। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक सप्ताह रविवार को कक्षाओं का संचालन किया जाता है । उक्त कोर्स मे माध्यम से क्षेत्रीय कार्य एवं प्रायोगिक कार्य कराया जाकर हमें शासन के माध्यम से समाज कार्य में स्नातक डिग्री कराई जाती है । वर्तमान में विकास खण्ड कोलारस में 80 से अधिक छात्र -छात्राऐंअध्ययनरत है।शासन द्वारा बजट राशि आवंटन न होने से रविवार को लगने वाली कक्षाओं को स्थगित कर दिया है । जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी है। इस ज्ञापन पर कार्रवाई करने की मांग पर एसडीएम ने जांच का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में रिकू कुश्वाह, दमोदर जाटव, मोहन, कृष्णवीर, निधि सिकरवार, पदमा शिवहरे, सुनील, भगवान सिंह, मुलायम सिंह, धर्मेन्द्र, हरवीर, मोहित,भार्गव, सौरभ, धर्मेन्द्र, श्याम सिंह, भरत कुशवाह, मुलायम सिंह, दामोदर जाटव सहित छात्र -छात्राओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
एसडीएम को ज्ञापन देते छात्र।