कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर के बाहर धरने पर बैठे शिक्षक।
डीईओ पर शिक्षकों से पैसे हड़पने के भी लगाए आरोप
धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी ने यहां तक कहा कि डीईओ शिक्षकों से कहते हैं कि वह ऊपर पैसा देकर यहां आए है इसलिए वह भी लेंगे। इसलिए हमारे ऊपर रंजिशन डीईओ ने यह कार्रवाई की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव से शिक्षक यहां तक बोले कि प्रदेश में सरकार आपकी है। और आपको कलेक्टर के साथ शिक्षामंत्री से इस संबंध में बातचीत करनी चाहिए। और डीईओ को शिवपुरी से विदाई दिलानी चाहिए ताकि शिक्षकों के अधिकारों का हनन न हो सके।
अध्यक्ष के परीक्षा देने की बात कहने पर भी नहीं माने शिक्षक बोले-15 को परीक्षा नहीं देंगे
शिक्षकों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव की परीक्षा देने की अपील को भी ठुकरा दिया। नाराज शिक्षक बोले हमारे साथी शिक्षकों को निलंबित कर दिया। अब वेतन वृद्धि रोकने की बात कर रहे हैं। हम परीक्षा नहीं देंगे। यदि परीक्षा में शिक्षकों के नंबर कम आए तो उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।
अध्यक्ष बोले,आपकी सब बातें ठीक हो सकती हैं,पर परीक्षा देने के निर्णय पर विचार करें
शिक्षकों की नाराजगी भरी बातें सुनने के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव बोले कि आप सब जो बातें कर रहे है वह सब सही भी हो सकती है। और मैं आप सभी शिक्षकों के साथ हूं। आपकी परेशानी के बारे में कलेक्टर से भी बात करुंगा और अन्य अधिकारियों से भी। शिक्षा मंत्री से भी बात करने की जरूरत पढ़ी तो करेंगे। पर जहां तक 15 जून को दोबारा परीक्षा की बात है तो आपको परीक्षा देनी चाहिए और इस संबंध में विचार करना चाहिए।
बिना सूचना दिए सस्पेंड कर दिया
जबरदस्ती कराई जा रही परीक्षा
सारे आरोप निराधार हैं