अब ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई मैच खेलेंगे
भास्कर संवाददाता | उज्जैन
अफ्रीका के आईवरी कोस्ट में बीडब्ल्यूएफ कोटे डी आईवरी इंटरनेशनल 2019 में शहर के इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी आलाप मिश्रा ने उत्तराखंड के स्टार प्लेयर एवं जूनियर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी रह चुके चिराग सेन को खिताबी मुकाबले में हराकर गोल्ड मैडल जीता है।
आलाप क्वार्टर फाइनल में विदेशी खिलाड़ी मिलान ल्यूडिक और सेमीफाइनल में रोसारियो मैडालोनी को हराकर फाइनल में पहुंचा था जबकि उत्तराखंड का चिराग हंगरी के गर्गेली क्रोस्ट और नाईजीरिया के गिदीओन बबलोना को हराकर फाइनल में पहुंचा। चिराग भी प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन एकेडमी का ही खिलाड़ी है जिसमें आलाप पिछले डेढ़ साल से प्रैक्टिस कर रहा है। इस जीत के साथ आलाप के जापान के टोक्यो में आयोजित समर यूथ ओलंपिक में जाने के चांस बढ़ गए हैं। टोक्यो ओलिंपिक में खेलने के लिए आलाप क्वालिफाई मैच में खेलने के लिए क्वालिफाई हो गया है। आलाप ने फाइनल में जिस चिराग सेन को हराया है उसका छोटा भाई लक्ष्य सेन जूनियर इंटरनेशनल में दुनिया का नंबर वन और पिता डीके सेन सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी एवं वरिष्ठ कोच हैं।