आईपीएस सिंह ने बच्ची के साथ घटना वाले दिन कमरे में सो रहे परिजन समेत 21 लोगों के बयान लिए
भास्कर संवाददाता | उज्जैन
पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या की घटना में पुलिस का एक कांस्टेबल गुरुवार को सागर पहुंच गया। लैब से डीएनए रिपोर्ट का ड्राप्ट लेकर वहीं आएगा। चार्जशीट कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर चुकी पुलिस के सामने एक नया पेंच स्पेशल कोर्ट के जज के अवकाश पर होने को लेकर सामने आया है।
बच्ची के केस में चालान एससीएसटी की स्पेशल कोर्ट में ही प्रस्तुत होगा लेकिप स्पेशल कोर्ट के जज रविवार तक अवकाश पर है। ऐसी स्थिति में चालान जिला सत्र न्यायाधीश के समक्ष पुलिस प्रस्तुत कर सकती है। इसी संदर्भ में एसपी सचिन अतुलकर समेत वरिष्ठ अधिकारी शुक्रवार को डीजे एसकेपी कुलकर्णी से मशविरा लेंगे कि क्या किया जाए। डीजे इनकार करते हैं तो फिर तो चालान सोमवार को ही पेश हो पाएगा। इधर गुरुवार को आईपीएस सीएसपी हंसराजसिंह व महाकाल टीआई अरविंदसिंह तोमर दोबारा से भूखीमाता के समीप स्थित ईंट-भट्टे पर पहुंचे। सीएसपी सिंह ने बताया घटना वाले दिन बच्ची के साथ सात लोग सो रहे थे। इनमें दादा-दादी व चाचा थे, जिनके बयान केस डायरी में शामिल किए। खेत मालिक व दो अन्य टापरी के मजदूरों समेत मौजूद लोगों के कथन लिए। 21 लोगों के कथन सुरक्षित हैं, इनमें कोर्ट जितने लोगों को गवाह के रूप में बयान के लिए बुलाए वह उस पर निर्भर करता है। पुलिस ने घटना से जुड़े पहलू व सबूत पर पक्का काम कर लिया। एएसपी नीरज पांडे ने बताया स्पेशल कोर्ट के जज अवकाश पर होने का पता चला है, चालान पेश को लेकर विधिविदों से सलाह ली जाएगी।