- Hindi News
- National
- Ujjain News Mp News Two Students Duplicated By Putting A Micro Chit In The Copies
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कॉपियों में माइक्रो चिट रखकर नकल करते दो छात्र पकड़ाए
देवासगेट स्थित शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में लगातार दूसरे दिन नकलची छात्र पकड़ाए। गुरुवार को वार्षिक पद्धति की परीक्षा के दौरान कॉलेज के ही वीक्षकों ने दो छात्रों को नकल करते पकड़ा। इनके नकल प्रकरण बनाए गए हैं। गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में बीए प्रथम वर्ष में फाउंडेशन विषय का पेपर था। परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग छात्र लगातार कॉपियों के पन्ने पलट कर लिख रहे थे। वीक्षकों को शंका हुई तो उन्होंने कॉपियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कॉपियों में से माइक्रो चिट निकली, जिसे देखकर छात्र कॉपी में लिख रहे थे। वीक्षकों ने दोनों छात्रों की कॉपियां जब्त कर ली। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मंसूर खान ने बताया दोनों छात्रों के नकल प्रकरण बनाए हैं। नकल पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए वीक्षकों को भी सख्त निर्देश दिए हैं। बुधवार को विक्रम विश्वविद्यालय की फ्लाइंग स्क्वॉड ने भी बी.कॉम. द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान कॉलेज में आकस्मिक निरीक्षण करते हुए चार छात्रों को नकल करते पकड़ा था। पिछले वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान भास्कर ने यहां पर खुलेआम हो रही नकल का खुलासा किया था, जिसके बाद पहली बार एसटीएफ के साए में सेमेस्टर परीक्षाएं कराई गई थी। इस वर्ष ऐसी कोई सख्ती नहीं है। केवल दो पुलिसकर्मी गेट पर परीक्षा के दौरान तैनात रहते हैं।