- Hindi News
- National
- Ujjain News Mp News Wi Fi At Tajpur Tarana Road Unhal Station In A Hundred Days
सौ दिन में ताजपुर, तराना रोड, उन्हेल स्टेशन पर वाई-फाई
सौ दिन में ताजपुर, तराना रोड, उन्हेल रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्री पियूष गोयल की घोषणा के बाद इसपर काम भी शुरू हो गया है। उज्जैन-भोपाल ट्रैक के पिंगलेश्वर, ताजपुर, तराना रोड, फंदा, पीर उमरोद, उज्जैन- इंदौर ट्रैक के देवास, बरलाई, मांगलिया गांव, इंदौर-रतलाम ट्रैक के पालिया, आेसरा, गौतमपुरा, रुनिजा, उज्जैन-रतलाम ट्रैक पर नईखेड़ी, उन्हेल, रुनखेड़ा स्टेशनों को सौ दिनों में वाई-फाई किया जाएगा। इसके पहले मंडल के 19 स्टेशन इंदौर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, नागदा, जावरा, कालापीपल, मक्सी, शुजालपुर, लीमखेड़ा, पिपल्या, पिपलोद, बड़नगर, दलोदा, डोडर, फतेहाबाद, मल्हारगढ़, रोहटी और विक्रमनगर को वाई-फाई किया जा चुका है।
अभी बड़े स्टेशनों पर सुविधा
अब तक रेलवे ने बड़े स्टेशनों यानी जिन स्टेशनों पर ज्यादा राजस्व मिलता है, वहीं पर वाई-फाई की सुविधा दी थी। इन छोटे स्टेशनों पर वाई-फाई के बाद रतलाम मंडल के हर स्टेशन को वाई-फाई कर दिया जाएगा। इन स्टेशनों पर उतरने और चढ़ने वाले यात्री भी फ्री-इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।