उ'जैन। संस्था स्वरांगिनी के तत्वावधान में महाराष्ट्रीयन महिलाओं ने शनिवार को वाकड़कर शोध संस्थान फ्रीगंज टॉवर चौक पर पारंपरिक चैत्र गौरी उत्सव मनाया। साड़ी व नथ पहनकर आई महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर उत्सव की शुरुआत की व मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ इसका समापन हुआ। संचालन कीर्ति पटवर्धन ने किया व आभार श्रुति मरखेड़कर ने माना। सुचित्रा केतकर ने कहा मां पार्वती इन दिनों मायके आती है। अक्षय तृतीया तक हल्दी-कुमकुम का उत्सव मनेगा।