2100 रुपए तक बिका ई-टेंडर का गेहूं

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
उज्जैन | मालवा बेल्ट का गोल्डन गेहूं एफसीआई के ई टेंडर में 2100 रुपए होने का फायदा भी एफसीआई को ही मिला। एफसीआई प्रति सप्ताह लाखों बोरी गेहूं ई-टेंडर से न्यूनतम भाव 1925 रुपए पर बेच रहा है। पंजीकृत व्यापारी हजारों बोरी गेहूं ई-टेंडर से खरीद रहे हैं। 500 बोरी से अधिक गेहूं मंदसौर लाइन का खरीदे जाने की खबर है। भोपाल लाइन और अन्य लाइनों के गेहूं के खरीदार कम ही रहे। गेहूं व्यापारी बाबूलाल सिंहल ने बताया टॉप गेहूं मालवा का होने से ही भाव ऊंचे हो गए। उज्जैन मंडी के 2-3 व्यापारी ही इस प्रकार का व्यापार करते हैं। तीन माह तक गेहूं का व्यापार अच्छा चलने से व्यापारी नो रिस्क मानकर ही ई-टेंडर का हजारों बोरी गेहूं खरीदने लगे हैं। उज्जैन मंडी में पुराने गेहूं का बंपर स्टॉक डंप है। खरीदार पार्टी तेजी वाले भाव पर जरूरत अनुसार ही गेहूं ले रही है। केन्वासर्स अजय खंडेलवाल ने बताया गेहूं की मांग बनी होने से ई-टेंडर का गेहूं खरीदना नुकसान का सौदा नहीं है।

इंदौर |तिलहन बाजार . मंडी में सरसों हलकी 3700 से 3900 मीडियम 4000 से 4100 निमाड़ी 4250 से 4300 रायड़ा 3650 से 3750 सोयाबीन 3350 करंज 2900 टोली 2800 रु.। कपास्या खली | इंदौर, देवास, उज्जैन 1275 (60 किलो) 1487 (70 किलो) खंडवा।



, बुरहानपुर 1255 (60 किलो) 1465 (70 किलो) अकोला 2000 रुपए।