यातायात सुरक्षा सप्ताह का समापन
भास्कर संवाददाता|विदिशा
शहर में चल रहे यातायात सुरक्षा सप्ताह का रविवार को समापन हो गया है। एसएटीआई डिग्री के सभाकक्ष में यातायात सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह रखा गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। ये पुरस्कार यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूलों में कराई गई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता रहे विद्यार्थियों को दिए गए। यातायात विभाग ने अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में जहां यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक किया था, वहीं छात्र-छात्राओं के चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं भी कराईं थीं। समापन कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों ने उद्बोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। सीएसपी भारत भूषण शर्मा, एसएटीआई के डायरेक्टर जेएस चौहान सहित सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।