सिरोंज| शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला पाटन में गुरूवार को स्टाफ के सदस्यों ने अपना कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से निष्ठा और ईमानदारी से करने की शपथ ली। इसके उपरांत षिक्षक-षिक्षिकाओं ने गांव में सम्पर्क कर अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की बात कही। उन्होंने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन वृत से अवगत कराया। इस अवसर पर स्कूल प्रभारी कांता मीना, महेश साहू, ललित कांत चौरसिया तथा रजनी साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसी तरह दीपनाखेड़ा हासे स्कूल में भी शिक्षकों ने ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लेकर बच्चों को भी स्वच्छता की शपथ दिलवाई।