- Hindi News
- National
- Sironj News Mp News Water From The Lalatori School Campus Was Being Thrown Out Of The Villagers For Three Days 22 Children
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लालाटोरी स्कूल परिसर से प्रशासन ने निकवाया पानी तीन दिन से ग्रामीणों की दहलान में पड़ रहे थे 22 बच्चे
लालाटोरी स्कूल परिसर में भरा पानी रविवार को प्रशासन ने निकलवा दिया। पानी निकासी के स्थाई प्रबंध के लिए पंचायत द्वारा सड़क के नीचे पुलिया का निर्माण भी किया जाएगा। क्षेत्र के गांव लालाटोरी की प्राथमिक शाला परिसर में पानी भर जाने की वजह से भवन में ताला डला हुआ था। पानी की निकासी नहीं होने की वजह से यह सारा पानी परिसर के कक्षों में भी भर गया था। इस कारण तीन दिन से स्कूल का संचालन गांव की दहलान मेंं किया जा रहा था। स्कूल परिसर में पानी भरने की समाचार दैनिक भास्कर के शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद हरकत में आए जनपद पंचायत सीईओ ने पंचायत प्रबंधन को स्कूल परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। मामले को लेकर नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंगला ने भी रविवार को प्रयास किए। उन्होंने मौके पर जेसीबी भेज कर पानी निकासी का प्रबंध करने की व्यवस्था की। पंचायत के रोजगार सहायक कैलाश कुर्मी ने बताया कि जेसीबी मशीन से पानी निकासी की व्यवस्था हो गई है। परिसर में भविष्य में भी पानी नहीं भराए इसके लिए हम यहां पर एक नाली और सड़क के नीचे पुलिया बनाने का प्रस्ताव भी तैयार कर रहे हैं।