विदिशा|सागर रोड पर स्थित भैरो खेड़ी चौराहा आश्रम के महंत कल्याणदास त्यागी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर गौ माता के संरक्षण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और अनशन किया। महंत कल्याणदास त्यागी का कहना था कि यदि एक सात दिन के अंदर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो किसान सेवकों के साथ विदिशा कलेक्टोरेट पहुंचकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। महंत ने कहा कि हम कई सालों से गौ माता के संरक्षण को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है। इस कारण यह अनशन शुरू किया गया है। इस मौके पर सपाक्स के संरक्षक और समाजसेवा राकेश शर्मा, प्रमिंद्र शर्मा, सपाक्स के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल दांगी, रघुसिंह, आकाश मैना, हेमंत राजपूत, रविकांत शर्मा और राजेश किरार शामिल थे।
108 श्री महंत श्री कल्याण दास जी त्यागी भैरव खेड़ी बालों द्वारा एवं सपाक्स के जिले के संरक्षक गौशाला निर्माण के लिए धरने पर बैठे महात्मा ।