लाइफस्टाइल डेस्क। इंडिया के कई शहरों में कपड़ों का होलसेल मार्केट है। इनमें ज्यादातर मार्केट दिल्ली में है। यहां सरोजनी मार्केट, लाजपत मार्केट, करोल बाग, पालिका, चांदनी चौक समेत कई दूसरे मार्केट हैं। यहां ऐसे ही एक मार्केट का नाम है गांधीनगर। यह सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास आता है, जो वेस्ट कांतिनगर के पास है। यहां जींस, टी-शर्ट, शर्ट के साथ दूसरे सभी तरह के कपड़े मिलते हैं। मार्केट में बच्चों के कपड़े बहुत सस्ते मिलते हैं। हालांकि, इस थोक मार्केट से आपको एक साथ कई पीस खरीदने होते हैं।
सस्ते कपड़े मिलने की वजह
इस बारे में गांधीनगर मार्केट के प्रेसीडेंट कंवल बाली ने बताया कि इस मार्केट में मध्यमवर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कपड़े बनाए जाते हैं। हर कोई ब्रांडेड कपड़े नहीं पहन सकता। इसलिए इस मार्केट में आकर वो अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़े खरीद सकता है। इस मार्केट में कपड़े बनाए भी जाते हैं और दूसरी फेमस जगहों से कपड़े मंगवाकर भी बेचे जाते हैं। यहां पर टी-शर्ट तिरूपुर से आते हैं, वहीं लेडीज टॉप और सूट्स लखनऊ से मंगवाते हैं। यहां लहंगे भी बेहद सस्ते मिल जाते हैं।
46 रुपए में मिलेगी शर्ट
इस मार्केट में आप तीन शर्ट का सेट 140 रुपए में खरीद सकते हैं। यानि एक शर्ट आपको करीब 46 रुपए के पड़ेगी। ये शर्ट 15 साल के बच्चों के लिए होगी। छोटे बच्चों की टी-शर्ट भी आपको 120 रुपए के आसपास मिल जाती है। मार्केट में S, L, XL, XLL साइज टी-शर्ट भी यहां मिल जाती हैं, जिसकी कीमत करीब 30 रुपए से शुरू है।
140 रुपए में जींस
इस मार्केट में आपको फुल साइज जींस 140 रुपए में मिल जाएगा। यहां भी आपको 3 से 4 पीस लेने होंगे। बेस्ट क्वालिटी फेब्रिक वाला जींस 350 रुपए में मिलेगा। यहां 22-इंच से लेकर 40-इंच की साइज के जींस मिल जाते हैं। एक सेट में एक कलर के ही जींस आपको मिलेंगे।
नोट : इस थोक मार्केट में आप फिक्स प्राइस पर बारगेनिंग भी कर सकते हैं। मार्केट में मिलने वाले कपड़े ब्रांड न्यू होते हैं। हालांकि, कोई भी कपड़ा लेने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि वो डिफेक्टेड ना हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.