नई दिल्ली. है।
आर्मी क्वारैंटाइन हॉल बनाएगी
भारतीय सेना ने भी अधिकारियों को मिलिट्री अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत 1500 जवानों के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) फैसिलिटी तैयार की जाएगी। वहीं, केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों में कर्मचारियों के 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटैंडेंट पर रोक लगा दी गई है। सभी कर्मचारी अब रजिस्टर में अटैंडेंस लगाएंगे।
यूजीसी ने भी निर्देश जारी किए
यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने कैंपस में किसी भी बड़ी सभा करने से बचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सलाह दी है कि वायरस प्रभावित देशों में 28 दिनों के भीतर यात्रा करने वालों छात्रों-कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) किया जाए।
भारतीयों को लाने के लिए ईरान से बातचीत
ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार, ईरान के अधिकारियों से बातचीत कर रही है। ईरान में मौजूद 300 भारतीयों के सैंपल शुक्रवार रात तक भारत लाए जा सकते हैं। इनके संक्रमित होने की आशंका है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार ने कहा- ईरान की महा एयरवेज की फ्लाइट दिल्ली आएगी। यहां से वापसी में ईरानी नागरिकों को ले जाएगी।
राजस्थान के लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
इटली से भारत घूमने आए 26 लोगों के दल के संपर्क में आने वाले राजस्थान के 247 नागरिकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इटली के इस दल में 23 विदेशी पर्यटक, ड्राइवर, हेल्पर और गाइड शामिल है। यह दल 21 फरवरी को सबसे पहले झुंझुनूं पहुंचा था। वहां होटल कैसल मंडावा में ठहरा था। इसके बाद 22 को बीकानेर के होटल गजकेसरी में ठहरा। 23-24 को जैसलमेर के होटल रंगमहल में एक रात रुका। यहां से दल जोधपुर आ गया और होटल पार्क में रुका। इसके बाद 26 को उदयपुर पहुंचा और वहां होटल ट्राइडेंट में रुका। 28 फरवरी को यह दल उदयपुर से जयपुर आया। इस दल में 16 नागरिक और ड्राइवर संक्रमित पाए गए थे।
सशस्त्र पुलिस बल ने होली मिलन समारोह रद्द किया
उधर, कोरोनोवायरस के कारण सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने होली मिलन समारोह रद्द कर दिया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी अगले सप्ताह होने वाला स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
ईरान में फंसे मछुआरे स्वस्थ: केंद्रीय राज्यमंत्री
राज्यमंत्री वी मुरलीधरण ने गुरुवार को कहा कि ईरान में फंसे भारतीय मछुआरों का स्वास्थ्य बेहतर हैं। उनकी आधारभूत जरूरतों का खयाल रखा जा रहा है। दूतावास उनके संपर्क में है।
आईफा अवार्ड स्थगित
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में होने वाले 21वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड (आईफा) को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को आयोजकों ने इसकी जानकारी दी। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इसका आयोजन इंदौर में 27 से 29 मार्च के बीच होना था।
इंदौर में 2 नए संदिग्ध
इंदौर में कोरोनावायरस के दो नए संदिग्ध मरीज सामने आए। पहला संदिग्ध 23 वर्षीय युवक है, जो दुबई से लौटा है। दूसरी मरीज इटली की 23 वर्षीय युवती है। वह गुरुवार को ही यहां आई। उसे जांच के लिए एमवायएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा देने वाले छात्रों को अलग बैठाने की गाइडलाइन जारी की है। इंदौर-दुबई फ्लाइट की बुकिंग भी 30% तक घट गई है।
देश के 6 शहरों में मिले 31 कोरोनावायरस संक्रमित
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.