महाराष्ट्र के अमरावती में एक 2 मंजिला जर्जर इमारत ढह गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 शख्स घायल हैं। अमरावती पुलिस ने मामले की जानकारी दी है। जिला कलेक्टर पवनीत कौर ने बताया कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में कई लोग मौजूद थे। अभी तक 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मलबे में दबने से 2 शख्स घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव का काम चल रहा है।
जुलाई में नगर निगम ने भेजा था बिल्डिंग तोड़ना का नोटिस
नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि बिल्डिंग जर्जर हालत में थी। अमरावती नगर निगम ने जुलाई में बिल्डिंग तोड़ने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी इमारत को तोड़ा नहीं गया। पवनीत कौर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी, इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.