नॉर्थ-ईस्ट के राज्य असम और मिजोरम के बॉर्डर पर एक बार फिर से झड़प हुई है। शनिवार रात असम से मिजोरम जा रहे वाहनों पर 400-500 लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया। कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए, ढा़ई घंटे तक ड्राइवरों को पीटा गया। घंटों तक अफरा-तफरी रही। बाद में जैसे-तैसे ड्राइवर अपनी जान बचाकर भागे। हालांकि इस दौरान असम पुलिस और सीआरपीएफ की भूमिका संदिग्ध रही।
दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे पूरी सुरक्षा गारंटी के बाद सिलचर में मिजोरम हाउस से 9 वाहन मिजोरम जाने के लिए रवाना हुए थे। इनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑयल, गैस जैसा सामान था। बॉर्डर क्रॉस करवाने को इनके साथ दो वाहन असम पुलिस और एक वाहन सीआरपीएफ के भी भेजे गए। सोनाबारीघाट में सभी ट्रकों को सिक्योरिटी चेक के लिए रोका गया।
400 से 500 लोगों की भीड़ ने ट्रकों पर हमला किया
करीब एक से डेढ़ घंटे तक सभी ट्रक वहां खड़े रहने के बाद साढ़े चार बजे काफिला दोबारा आगे बढ़ा। शाम 6 बजे जब ट्रक चालक असम के आखिरी टाउन लैलापुर पहुंचे, सिक्योरिटी के लिए साथ चल रहीं असम पुलिस और CRPF की गाड़ियां गायब हो गईं और 400 से 500 लोगों की भीड़ ने ट्रकों पर हमला कर दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.