आजादी के 75वें साल के जश्न में भास्कर के पाठकों के लिए खास पेशकश। हमने 15 अगस्त से ‘आओ जानें अपना भारत’ क्विज शुरू की है। इसमें हिस्सा लेकर अपना नॉलेज बढ़ाएं। साथ ही कुल 11 लाख रुपए से अधिक के इनाम में विजेता बनने का मौका भी पाएं।
दैनिक भास्कर समाचार पत्र में रोज 3 सवाल प्रकाशित होंगे और सही जवाब देने वालों में से लॉटरी पद्धति से रोज 2 विजेता चुने जाएंगे। हर दिन प्रत्येक विजेता को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे। आप 9190000072 पर मिस्ड कॉल देकर इस क्विज में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही https://forms.gle/UV3YrgN1sQ4ktE8B7 पर ऑनलाइन सवालों का जवाब दे सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.