पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि वे 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। इसी दिन पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का भी भाजपा में आना तय है।
मिथुन के भाजपा में शामिल होने के कयास उस वक्त से लगाए जा रहे हैं, जब 16 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत उनसे मुंबई में मिले थे। हालांकि, मिथुन ने इसे आध्यात्मिक मुलाकात बताया था। मिथुन 2019 में नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में भी भागवत से मिले थे। वहां उन्होंने करीब तीन घंटे बिताए थे।
भाजपा मिथुन को टिकट दे सकती है
राजनीतिक जानकारों की मानें, तो बतौर एक्टर मिथुन की बंगाल में खासी पॉपुलैरिटी है। इसी का फायदा उठाते हुए भाजपा उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि वे भाजपा के स्टार प्रचारक हो सकते हैं। बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि अगर मिथुन 7 मार्च को प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करते हैं, तो बंगाल की जनता के लिए यह बहुत खुशी की बात होगी। उनका हमारे साथ आना पार्टी और पश्चिम बंगाल दोनों के लिए अच्छा होगा।
मिथुन TMC से राज्यसभा सांसद रह चुके
अप्रैल 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद चुने गए थे। खराब सेहत की वजह से उन्होंने दिसंबर 2016 में इस्तीफा दे दिया था। उनका नाम शारदा चिटफंड कंपनी के घोटाले में भी आया था।
बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति पूर्णतः अनुकूल है। बातचीत के माध्यम से आप अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। अपनी किसी कमजोरी पर भी उसे हासिल करने में सक्षम रहेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.