राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का एक सोशल मीडिया पोस्ट विवादों में आ गया है। अधीर ने राजीव के पोस्टर के साथ लिखा कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है। हालांकि, विवाद शुरू होने के बाद ट्वीट को तुरंत डिलीट कर लिया गया है।
ट्वीट डिलीट होने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये शरारती तत्वों की साजिश है। मैं साइबर सेल में जाकर कंप्लेन करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसके बाद अधीर ने दिल्ली के साउथ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अधीर रंजन चौधरी वर्तमान में कांग्रेस के लोकसभा में नेता हैं और बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
अब्दुल्ला ने निशाना साधा
अधीर के ट्वीट को शेयर करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। अब्दुल्ला ने लिखा कि अगर कांग्रेस अच्छा काम करती, तो दूसरे का पांव नहीं खींचती। उन्होंने आगे लिखा- क्या ये लिखकर आप अपने नेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं?
राजीव का कथित बयान
1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में सिखों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हुई। हिंसा के बाद राजीव का एक बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा कि लोग गुस्से में थे, इसलिए हिंसा पर उतारू हो गए। राजीव ने आगे कहा कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती ही है। हालांकि, कांग्रेस राजीव के इस बयान को झूठ बताती रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.