गोवा एयरपोर्ट पर कर्मचारियों द्वारा एक बुजुर्ग ब्रिटिश महिला को परेशान करने का मामला सामने आया है। दिव्यांग महिला और उसके सामान को फ्लाइट तक पहुंचाने के एवज में एयरपोर्ट पर तैनात तीन कर्मचारियों ने उससे विदेशी मुद्रा सहित 4 हजार रुपए वसूल लिए। महिला की शिकायत पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने तीनों कर्मचारियों पर एक्शन लिया है।
ब्रिटिश महिला कैथरीन फ्रांसेस वोल्फी 62 साल की हैं। वह दिव्यांग हैं और व्हीलचेयर से चलती हैं। उन्हें TUI एयरलाइंस से गोवा से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जाना था। उन्होंने गोवा राज्य के विकलांग आयोग के कमिश्नर को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उन्हें ओर उनके सामान को फ्लाइट तक पहुंचाने के लिए मदद करने वाले कर्मचारियों ने उसे डराया और पैसों की मांग की।
विकलांग आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पत्र भेजकर मामले की जांच कर 13 फरवरी तक रिपोर्ट देने को कहा। AAI ने जांच में पाया कि एक निजी एजेंसी के दो कर्मचारी समेत तीन कर्मियों ने कैथरीन से रुपए लिए। ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी का एक स्टाफ लोडर वोल्फी की सहायता कर रहा था और ट्रॉली रिट्रीविंग एजेंसी के दो व्यक्ति नियमों के विरुद्ध उससे बातचीत करते पाए गए। ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी ने अपने कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा 2 ट्रॉली रिट्रीवर्स के एयरपोर्ट एंट्री परमिट जब्त कर लिया गया और एजेंसी को आगे की कार्रवाई के लिए कहा गया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंडिगो फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ी: सउदी अरब से दिल्ली आ रही फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बुजुर्ग महिला की अस्पताल में मौत
सउदी अरब के जेद्दा से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 61 साल की महिला यात्री की पहचान मित्रा बानो के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें
DGCA ने गो फर्स्ट पर लगाया 10 लाख रुपए जुर्माना: 55 यात्री को बेंगलुरु में छोड़कर दिल्ली के लिए उड़ गया था विमान
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गो फर्स्ट एयरलाइन पर 10 लाख जुर्माना लगाया है। दरअसल, 9 जनवरी को गो फर्स्ट की फ्लाइट 55 यात्रियों को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर छोड़कर दिल्ली के लिए उड़ गई थी। जांच में पाया गया कि कम्युनिकेशन में हुई दिक्कत की वजह से यह गड़बड़ी हुई। पढ़े पूरी खबर...
एअर इंडिया ने फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी बदली: जब तक क्रू न परोसे, तब तक शराब नहीं पी सकेंगे यात्री
एअर इंडिया ने पेशाब कांड और यात्रियों की अभद्रता की घटनाओं के बाद मंगलवार को फ्लाइट में शराब परोसने की पॉलिसी में बदलाव किया है। बदली हुई नीति के अनुसार, पैसेंजर्स को फ्लाइट में तब तक शराब पीने की अनुमति नहीं होगी जब तक क्रू मेंबर्स उन्हें शराब न परोसें। केबिन क्रू को उन पैसेंजर्स की पहचान करने के लिए चौकस रहने को कहा गया है, जो फ्लाइट में अपनी शराब पी रहे हों। पढ़े पूरी खबर...
एअर इंडिया फ्लाइट में महिला पर पेशाब की दूसरी घटना: पेरिस-दिल्ली उड़ान में नशे में था आरोपी; माफी मांगने पर छोड़ा
एअर इंडिया की एक और फ्लाइट में महिला यात्री के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है। यह घटना पहले वाली घटना के 10 दिन बाद 6 दिसंबर को हुई थी। मामला अब सामने आया है। यह फ्लाइट पेरिस से दिल्ली आ रही थी। एयरलाइन का कहना है कि आरोपी ने लिखित माफी मांग ली थी, इसलिए उस पर एक्शन नहीं लिया गया। पूरी खबर पढ़ें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.