पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पूर्व समाजवादी नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 साल की उम्र में शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया। वे छह महीने से सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी का इलाज करा रहे थे। उन्होंने आज दोपहर आखिरी सांस ली।
मौत से दो घंटे पहले उन्होंने दो ट्वीट किए। पहले में उन्होंने ईद की बधाई दी। दूसरे में स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। वे सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव और अभिनेता अमिताभ बच्चन के करीबी थी। आजमगढ़ में जन्मे अमर सिंह दोस्ती के लिए मशहूर थे।
दो बार पार्टी से निकाले गए, राष्ट्रीय लोक मंच बनाया था
अमर सिंह समाजवादी पार्टी के महासचिव रहे। पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी होने के बावजूद 2010 में उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्हें पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया गया। 2011 में उन्होंने राष्ट्रीय लोक मंच बनाया था। 2012 के विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 360 पर अपने उम्मीदवार खड़े किए। हालांकि, उनकी पार्टी ने इन चुनावों में एक भी सीट नहीं जीती।
वे मार्च 2014 में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में शामिल हुए, उस साल फतेहपुर सीकरी से आम चुनाव लड़े और हार गए। इसके बाद 2016 में वे समाजवादी पार्टी से फिर जुड़ गए और राज्यसभा के लिए चुने गए। इस दौरान यादव परिवार में कलह के बाद उन्हें अखिलेश यादव ने 2017 में फिर से पार्टी से निकाल दिया था।
उद्योगपति से राजनेता बने थे
अमर सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 27 जनवरी 1956 में हुआ। उन्होंने बीए, एलएलबी की थी। वे उद्योगपति से राजनेता बने थे।
अमिताभ के करीबी दोस्तों में शामिल थे अमर
अमिताभ बच्चन के परिवार से भी अमर के बेहद करीबी रिश्ते रहे। पिछले कुछ सालों में इन रिश्तों में खटास जरूर आई थी। इस साल फरवरी में अमर ने एक वीडियो जारी करके अमिताभ से माफी भी मांगी थी।
3 किस्से जो चर्चा में रहे; नशे में धुत कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर को पीट दिया था
मोदी का ट्वीटः अमर सिंह जी ऊर्जावान व्यक्ति थे
मोदी ने लिखा, 'अमर सिंह जी ऊर्जावान व्यक्ति थे। वे देश में कई बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों के साक्षी रहे। उनके दोस्त हर दल में थे। उनके देहांत से दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी सांत्वना है। ओमशांति।'
Amar Singh Ji was an energetic public figure. In the last few decades, he witnessed some of the major political developments from close quarters. He was known for his friendships across many spheres of life. Saddened by his demise. Condolences to his friends & family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2020
राजनाथ ने कहा- उनकी सभी दलों के नेताओं से दोस्ती थी
वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 1, 2020
स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ।
प्रियंका गांधी ने दुख जताया
ईश्वर श्री अमर सिंह जी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में शरण दें। श्री अमर सिंह जी के परिवार के प्रति मेरी भावपूर्ण संवेदनाएं। मैं इस दुखद क्षण में उनकी शोक संतप्त पत्नी और बेटियों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 1, 2020
राहुल गांधी का ट्वीटः देहांत की खबर से दुखी हूं
अमर सिंह जी के देहांत की दुःखद ख़बर से स्तब्ध हूँ। उनके परिवार और प्रियजनों को संवेदनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2020
I am saddened to hear about the sad demise of Amar Singh ji. My condolences to his family and loved ones.
यह भी पढ़ें
1. मुलायम को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाया; अखिलेश ने बताया था बाहरी व्यक्ति, आजम से हमेशा रही तल्खी
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.