• Hindi News
  • National
  • American Airlines Controversy; Female Cancer Patient Offloaded From Delhi NY Flight

अमेरिकन एयरलाइंस ने कैंसर पेशेंट महिला को फ्लाइट से उतारा:बैग उठाने के लिए मदद मांगी थी, एयर होस्टेस बोली- ये मेरा काम नहीं

नई दिल्ली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट से एक महिला कैंसर पेशेंट को उतार दिया गया। उनकी गलती बस इतनी थी कि फ्लाइट में अपना बैग ओवरहेड केबिन में रखने के लिए एयर होस्टेस से मदद मांग ली। पीड़ित ने दिल्ली पुलिस और सिविल एयर से इसकी शिकायत की है। वहीं, एयरलाइन ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि पैसेंजर ने क्रू मेंबर के निर्देश मानने से इनकार कर दिया था।

रूटीन चेकअप के लिए कैंसर पेशेंट अमेरिका जा रही थी
30 जनवरी को मीनाक्षी सेनगुप्ता नाम की महिला ने अमेरिकन एयरलाइंस के एक क्रू मेंबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मीनाक्षी ने बताया कि वो कैंसर पेशेंट हैं और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है। वे रूटीन चेकअप के लिए अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 293 से न्यूयॉर्क जा रही थीं। दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें व्हीलचेयर की मदद से फ्लाइट में चढ़ाया।

यह तस्वीर कैंसर पेशेंट मीनाक्षी सेनगुप्ता की है, जिन्हें न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट से उतार दिया गया था।
यह तस्वीर कैंसर पेशेंट मीनाक्षी सेनगुप्ता की है, जिन्हें न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट से उतार दिया गया था।

मीनाक्षी बताती हैं कि सर्जरी के बाद से मेरा शरीर बहुत कमजोर हो गया है, मैं ज्यादा वजन नहीं उठा सकती। इसीलिए फ्लाइट में चढ़ने के बाद मैंने क्रू मेंबर से अपना बैन ओवरहेट केबिन में रखने के लिए मदद मांगी। बैग का वजन करीब ढाई किलो था, लेकिन क्रू मेंबर ने मेरी मदद करने से मना कर दिया और फ्लाइट से नीचे उतरने को कह दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं सहज महसूस नहीं कर रही हूं तो मुझे विमान से उतर जाना चाहिए। इस फैसले में पूरा क्रू साथ था।

एयरलाइन ने कहा- टिकट के पैसे रिफंड कर रहा हूं
मीनाक्षी ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस और सिविल एयर से की है। उधर, DGCA ने अमेरिकी एयरलाइन से इस बारे में जवाब मांगा, जिसके बाद एयरलाइन ने सफाई देते हुए बताया कि पैसेंजर ने केबिन क्रू के निर्देश मानने से इनकार किया था, जिसके चलते उन्हें फ्लाइट से उतारना पड़ा। पैसेंजर को उनके टिकट का रिफंड किया जा रहा है।

मीनाक्षी बोलीं- एयर होस्टेस असभ्य और अहंकारी थी
पीड़िता ने बताया कि मैं एयर होस्टेस को अपनी परेशानी बता रही थी। मैंने उसे बताया कि मेरी कैंसर की सर्जरी हुई है, इसलिए वजन नहीं उठा सकती, लेकिन उसे मुझ पर तरस नहीं आया। एयर होस्टेस ने मुझे बताया कि यह उसका काम नहीं है। वो असभ्य और अहंकारी थी। हालांकि ग्राउंट स्टाफ बहुत अच्छा था, उन्होंने मुझे अच्छी तरह से फ्लाइट तक पहुंचाया।

अब इस मामले पर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है। लोग एयरलाइन के इस रवैये की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और दिल्ली महिला आयोग से इस मामले पर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं।

इसी तरह की अन्य खबरें भी पढ़ें...
इंडिगो ने दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोका; सिंधिया बोले- ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं

मई 2022 में इंडिगो एयरलाइंस की ओर से दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोकने का मामला सामने आया था। इसे लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद एयरलाइन के CEO ने माफी मांगी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

एअर इंडिया ने रोकी पालतू कुत्ते की एंट्री, बोर्डिंग पास के बावजूद फ्लाइट में उड़ान नहीं भर सका परिवार

बेंगलुरु में पालतू कुत्ते के साथ ट्रिप पर जा रहे एक फैमिली को एयर इंडिया स्टाफ ने फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया। परिवार ने सोशल मीडिया पर एअर इंडिया के पायलट के खिलाफ वीडियो शेयर किया। सचिन शेनॉय नाम के इस शख्स ने कहा कि एयरलाइंस ने बोर्डिंग पास होने के बावजूद उनके पालतू कुत्ते को फ्लाइट के अंदर नहीं जाने दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें और भी हैं...