केरल सरकार ने राज्यपाल को चांसलर पद से हटाया:CM ने लगाया था RSS समर्थक कुलपतियों की नियुक्ति का आरोप

नई दिल्ली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केरल सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को राज्य के कुलाधिपति पद से हटा दिया है। सरकार ने 10 नवंबर को विश्वविद्यालय के नियमों में संशोधन किया, जिससे राज्यपाल को कुलाधिपति पद से हटाया जा सके। अब इस पद पर कला और संस्कृति क्षेत्र से जुड़े किसी शख्स को नियुक्त किया जाएगा।

दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की ओर से राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा मांगा था। इस मुद्दे पर केरल के सीएम पिनरई विजयन और राज्यपाल बीते कई दिनों से एक दूसरे पर हमलावर हैं। केरल के सीएम ने गर्वनर पर राज्य की यूनिवर्सिटीज में RSS समर्थक कुलपतियों को नियुक्त करने का आरोप लगाया। आरिफ ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा, ऐसा एक भी उदाहरण दिखा दो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। अगर सीएम यह साबित नहीं कर पाए तो खुद इस्तीफा देंगे क्या?

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा मांगा था। उन्होंने कहा कि सभी कुलपति 7 नवंबर को 11.30 बजे से पहले उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दें। राज्यपाल के मुताबिक, विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के समय UGC के नियमों की अनदेखी की गई थी। उनके इस निर्देश के बाद से ही विवाद बढ़ गया। हालांकि सभी कुलपतियों ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था।

मामले में कुलपति पहुंचे थे हाईकोर्ट
इस मामले में सभी कुलपति केरल हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनका कहना था कि यह अवैध और अमान्य है। हाईकोर्ट ने भी मंगलवार को राज्यपाल को मामले की सुनवाई होने तक कुलपतियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। जस्टिस देवन रामचंद्रन ने चांसलर को अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन दिन का समय दिया और मामले की आगे की सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख दी है।

CM ने कहा था कुलपतियों के साथ न्याय हो
CM पिनाराई विजयन ने राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुलपतियों को निष्पक्ष न्याय से वंचित किया जा रहा है। उनके आरोपों पर राज्यपाल ने कहा था कि मैंने केवल एक सम्मानजनक रास्ता सुझाया। मैंने उन्हें बर्खास्त नहीं किया है।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं...

केरल में CM-गवर्नर आमने-सामने, राज्यपाल आरिफ बोले- स्मगलिंग करने वालों को CMO दे रहा संरक्षण

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान आमने-सामने आ गए। गवर्नर ने आरोप लगाया था कि राज्य में स्मगलिंग करने वालों को CM ऑफिस से संरक्षण मिल रहा है। इसके साथ ही गवर्नर ने कहा था कि मुझ पर मुख्यमंत्री आरोप लगा रहे हैं कि मैं विश्वविद्यालय के पदों पर RSS के लोगों की भर्ती करना चाहता हूं। अगर एक भी ऐसा उदाहरण मिलता है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। दरअसल, CM विजयन ने कहा था कि राज्य में गवर्नर आरिफ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति पर राजनीतिक हस्तक्षेप कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...