• Hindi News
  • National
  • Andhra Pradesh Engineering College Hostel Video; Student Burnt With Iron Box

हॉस्टल में साथियों ने छात्र को इस्त्री से जलाया:रूम में डंडे से भी पीटा, VIDEO वायरल होने के बाद सभी आरोपी गिरफ्तार

विजयवाड़ा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना 3 नवंबर की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। - Dainik Bhaskar
घटना 3 नवंबर की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित SRKR इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में एक स्टूडेंट को इस्त्री से जलाने की घटना सामने आई है। साथियों ने उसके कमरे में घुसकर डंडे से पीटा और मारपीट की। घटना दो दिन पहले की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह फोटो पीड़ित छात्र अंकित की है। पीठ पर गरम इस्त्री के निशान देखे जा सकते हैं।
यह फोटो पीड़ित छात्र अंकित की है। पीठ पर गरम इस्त्री के निशान देखे जा सकते हैं।

विजयवाड़ा पुलिस ने बताया कि जिस छात्र की पिटाई की गई है, उसका नाम अंकित है। मारपीट करने वाले उसी के क्लास में पढ़ते हैं। सभी छात्र SRKR कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के हैं। अंकित को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

खबर में आगे बढ़ने से पहले पोल में भाग लेकर अपनी राय दे सकते हैं...

4 लड़के बाहर से आए, गुहार लगाता दिखा अंकित
कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि मारपीट करने वाले चार लड़के निजी हॉस्टल में रहते हैं। घटना दो दिन पुरानी है। मारपीट के दौरान अंकित चारों लड़के से माफी मांगते और छोड़ देने की गुहार लगाते दिख रहे हैं। मारपीट के बाद सभी लड़के उन्हें गर्म इस्त्री से जला दिया।

पिटाई के दौरान अंकित आरोपी छात्रों से छोड़ देने की बार-बार गुहार लगाता दिख रहा है।
पिटाई के दौरान अंकित आरोपी छात्रों से छोड़ देने की बार-बार गुहार लगाता दिख रहा है।

आरोपी गिरफ्तार, मारपीट की वजह अब तक साफ नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सभी आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक मारपीट की वजह सामने नहीं आई है। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के बाद हम एक्शन लेंगे।