बॉर्डर पर बड़ी संख्या में चीन की सेना तैनात:आर्मी चीफ बोले- अब तक सब ठीक, लेकिन नजर रखने की जरूरत

नई दिल्ली10 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

पूर्वी लद्दाख में पिछले तीन साल से भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर टकराव जारी है। इस बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर बहुत तेजी से बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। उसने वहां बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात कर रखा है। हम यह कह सकते हैं कि LAC पर हालात स्थिर बने हुए हैं, लेकिन अब भी नजर रखने की जरूरत है। यह बात उन्होंने एक कार्यक्रम में कही है।

चीन ने 50,000 सैनिकों और हैवी वेपंस की तैनाती की है
उन्होंने कहा कि चीन ने अप्रैल-मई 2020 में पूर्वी लद्दाख से कई बार घुसपैठ करने की कोशिश की। जब से ही पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने वहां लगभग 50,000 सैनिकों और हैवी वेपंस की तैनाती की है।

हालांकि भारतीय सेना की 3,488 किलोमीटर लंबी LAC के सभी तीन क्षेत्रों में मजबूत तैनाती और निगरानी है, जो पूर्वी लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक है। किसी भी तरह कि स्थिति से निपटने के लिए हम हमेशा तैयार हैं। नई तकनीक और वेपंस सिस्टम के साथ हमारी क्षमता का डेवलपमेंट और प्रयास लगातार जारी है। हम खासकर रोड, हेलीपैड जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

सेना प्रमुख ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारे जवान तैनात हैं।
सेना प्रमुख ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारे जवान तैनात हैं।

मुद्दों को सुलझाने चीन के साथ लगातार बातचीत कर रहे
सेना प्रमुख ने कहा कि हम पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। जब तक समाधान नहीं हो जाता, सैनिकों की तैनाती और सतर्कता उच्च स्तर पर बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि चीन के साथ कूटनीतिक और सैन्य वार्ता से पूर्वी लद्दाख में रणनीतिक रूप से स्थित डेपसांग मैदानों और डेमचोक में शेष टकराव वाले ब‍िंदुओं का समाधान हो जाएगा।

पाकिस्तानी हथियार-ड्रग्स गिराने ड्रोन के इस्तेमाल की घटनाएं बढ़ीं
पाकिस्तानी घुसपैठ पर जनरल पांडे ने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने और हथियार-ड्रग्स गिराने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की घटनाएं हाल में बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। हालांकि 778 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोकने के लिए सेना मजबूती के साथ खड़ी हुई है। लेक‍िन पाक‍िस्‍तान के मौजूदा आतंकी बुन‍ियादी ढांचे में कोई बड़ी कमी नहीं आई है।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सेना ने चीन सीमा पर एक्टिविटी बढ़ाई, गलवान में घोड़ों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे जवान

भारतीय सेना ने चीन बॉर्डर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर निगरानी बढ़ा दी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक लद्दाख में तैनात सेना के जवान गलवान घाटी और आस पास के इलाकों में घोड़ों से पेट्रोलिंग कर रहे हैं। सामान ढोने के लिए खच्चरों को भी इन इलाकों में ले जाया जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

LAC पर हालात स्थिर, लेकिन कभी भी बदल सकते हैं, आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ 7 गंभीर मसलों में से 5 का हल निकला

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि चीन की देश की उत्तरी सीमाओं पर हालात काबू में हैं, लेकिन अप्रत्याशित हैं। यानी यहां हालात कभी भी बदल सकते हैं। उन्होंने कहा था कि हमें सात बेहद गंभीर मुद्दों में से पांच को हल करने में कामयाबी मिली है। सैन्य और राजनयिक दोनों लेवल पर बातचीत भी जारी है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं...