• Hindi News
  • National
  • Arunachal Pradesh Army Helicopter Crash Video Update | Arunachal Pradesh Siang News

अरुणाचल प्रदेश में मिलिट्री का हेलिकॉप्टर क्रैश:चार शव मिले, पांचवें की तलाश जारी

ईटानगर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिलिट्री हेलिकॉप्टर 'रुद्र' शुक्रवार को क्रैश हो गया। हादसा टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। जहां ये हादसा हुआ है वो एरिया सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। भारतीय सेना के मुताबिक दोपहर तक हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों में से 4 के शव मिल गए थे। पांचवें की तलाश जारी है।

रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV संस्करण है।

5 अक्टूबर को तवांग में चीता हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश 5 अक्टूबर यानी दो हफ्ते पहले ही अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में आर्मी का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ था। हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

सेना के जवानों ने दोनों पायलट को अस्पताल पहुंचाया था।
सेना के जवानों ने दोनों पायलट को अस्पताल पहुंचाया था।

12 अक्टूबर को गोवा में नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त
12 अक्टूबर को भारतीय नौसेना का मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। नौसेना ने इसकी जानकारी दी थी कि विमान के पायलट सुरक्षित थे और हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ था। नौसेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि गोवा से समुद्र के ऊपर नियमित उड़ान भर रहे MiG 29K में वापसी के दौरान तकनीकी खराबी आ गई।

फरवरी में भी सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था
इससे पहले फरवरी में तेलंगाना के नलगोंडा जिले में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए थे। वहीं चीता और चेतक जैसे हल्के हेलीकॉप्टर, जिसे भारतीय सेना के जवान इस्तेमाल करते हैं, जो काफी पुराने हो चुके है। इनके स्थान पर दूसरे हाईटेक हेलीकॉप्टर को लाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

आर्मी के हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की हुई थी मौत

जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका।
जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका।

जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS थे। तमिलनाडु के कुन्नूर में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी। पढ़ें पूरी खबर...

LOC के पास इंडियन आर्मी का हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश, एक पायलट की मौत हो गई थी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर में मार्च, 2022 में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलटों में से को-पायलट मेजर संकल्प यादव की मौत हो गई थी। ये हादसा गुरेज सेक्टर के गुजरां नाला के नजदीक बरौन इलाके में हुआ था। बरौन इलाका लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के काफी करीब है। पढ़ें पूरी खबर...