• Hindi News
  • National
  • Arvind Kejriwal Maha Thug Hai; Sukesh Chandrashekhar On Delhi CM And AAP Party

जेल से सुकेश का आरोप- केजरीवाल महाठग:कहा- राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ लिए

नई दिल्ली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 3 पन्नों की चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है- मैं अगर ठग हूं तो केजरीवाल महाठग हैं। उन्होंने राज्यसभा सीट के बदले मुझसे 50 करोड़ रुपए मांगे थे, जो मैंने दिए।

मंत्री कैलाश गहलोत को फॉर्म हाउस पर दिए 50 करोड़ रुपए
सुकेश ने लेटर में लिखा- 2016 में एक डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल भी आए थे। उनके निर्देश पर मैंने कैलाश गहलोत को असोला के एक फॉर्म हाउस पर जाकर 50 करोड़ रुपए दिए थे। बता दें कि कैलाश फिलहाल केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री हैं। सुकेश ने कहा है कि जो भी जानकारी दी गई है, वह सच है और इसकी जांच कराई जा सकती है।

सुकेश ने मीडिया को 3 पन्नों की चिट्‌ठी लिखी...

मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व DG मुझे जेल में धमका रहे
सुकेश ने अपने वकील के नाम एक अन्य पत्र में लिखा- 1 नवंबर को मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा था। इसमें बताया था कि जेल में सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के बदले में केजरीवाल सरकार के जेल में बंद मंत्री सत्येद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए हैं। उपराज्यपाल से यह शिकायत करने के बाद सत्येंद्र जैन और जेल के तत्कालीन डीजी उसे (सुकेश को) धमका रहे हैं। लेटर की पुष्टि सुकेश के वकील ने मीडिया से की है।

5 दिन पहले लिखा था- जेल में ऐश के बदले मंत्री ने 10 करोड़ लिए

1 नवंबर को जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिख दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ा दावा किया है। सुकेश ने कहा कि जेल में सुरक्षा और सहूलियत के नाम पर जैन ने 10 करोड़ रुपए वसूले थे। ये रकम उनके एक करीबी के जरिए ली गई थी। पूरी खबर यहां पढ़िए...

सिसोदिया बोले- हार से डरी भाजपा, ठग का इस्तेमाल कर रही
सुकेश के आरोप पर दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का रिएक्शन सामने आया है। सिसोदिया ने कहा- MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है। वो रोज केजरीवाल के खिलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में भाजपा उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है अगले हफ्ते उसे नड्डा भाजपा में शामिल करवाएंगे।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। कहा जाता है कि उसने लैविश लाइफस्टाइल जीने के लिए 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया था। बेंगलुरु में ठगी करने के बाद उसने चेन्नई और दूसरे शहरों में भी लोगों को निशाना बनाया। उसके निशाने पर टॉप पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहे हैं।

सुकेश हाई-प्रोफाइल लोगों को फोन कर खुद को बड़ा सरकारी अफसर बताता था। 2007 में उसने खुद को बड़ा सरकारी अधिकारी बताते हुए बेंगलुरू डेवलपमेंट अथॉरिटी में काम कराने के बदले 100 से ज्यादा लोगों को ठगा था। इस मामले में सुकेश की गिरफ्तारी भी हुई थी।

सुकेश को लेकर भास्कर की ये स्पेशल स्टोरी भी पढ़िए...

सुकेश के लिए तिहाड़ में महंगी शराब, मोबाइल और लैपटॉप: बदले में जेल के DG और अधिकारियों ने 12 करोड़ वसूले

जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के तत्कालीन DG संदीप गोयल पर डरा-धमकाकर पैसे वसूलने का आरोप लगाया था। सुकेश ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को (EOW) इसकी लिखित जानकारी दी थी। सुकेश का आरोप था कि जेल के DG उससे 12 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल चुके हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 82 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये सभी जांच एजेंसी के निशाने पर हैं। इनमें से 19 गिरफ्तार भी हो चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़िए...