गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने उतरी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है। अहमदाबाद में दिव्य भास्कर के संपादक मनीष मेहता को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पांच से कम सीटों पर सिमट जाएगी।
केजरीवाल ने गुजरात मॉडल को भी झूठ बताया। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता यह देख रही है कि किस तरह दिल्ली में मुफ्त बिजली के साथ अच्छे स्कूल और अस्पतालों का इंतजाम किया गया है। पंजाब में भी आप ने यह काम करके दिखाया है।
नीचे पढ़िए, केजरीवाल से भास्कर के छह सवाल और उनके जवाब... और हां, खबर के ऊपर लगी इमेज पर क्लिक करके केजरीवाल का VIDEO इंटरव्यू देखना न भूलिएगा...
भास्कर: गुजरात में कितनी सीटें मिलेंगी?
अरविंद केजरीवाल: कांग्रेस को पांच से कम सीटें मिलेंगी।
भास्कर: कांग्रेस नहीं, आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
अरविंद केजरीवाल: गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
भास्कर: आपने जो कुछ मुफ्त देने का वादा किया है, उस पर गुजराती विश्वास नहीं करते। आप मुफ्त में कैसे देते हैं?
अरविंद केजरीवाल: लोग हम पर भरोसा करते हैं क्योंकि हमने दिल्ली में मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और अच्छी शिक्षा दी है। गुजरातियों की भी दिल्ली पर नजर है। वे जानते हैं कि केजरीवाल ने यह सब किया है। पंजाब में भी मैंने वही किया है जो मैंने कहा था। यह कोई चालबाजी नहीं है, हम गुजरात में वैसा ही करेंगे जैसा वहां किया गया है। यह जादू सिर्फ मैं ही जानता हूं।
भास्कर: यह जादू आपने इनकम टैक्स से सीखा या राजनीति में आकर सीखा?
अरविंद केजरीवाल: मुझे ऊपरवाले का वरदान है। 24 घंटे और वह भी मुफ्त बिजली सिर्फ मुझसे ही मिल सकती है। अच्छा स्कूल, बढ़िया स्कूल और मुफ्त शिक्षा केवल मनीष सिसोदिया ही प्रदान कर सकते हैं। पिछले 75 सालों में पूरे देश में मनीष सिसोदिया जैसा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला कोई नेता नहीं हुआ।
भास्कर: आम आदमी पार्टी जहां भी जाएगी कांग्रेस को नुकसान होगा और बीजेपी को फायदा होगा?
अरविंद केजरीवाल: दोनों पीड़ित हैं। 2013 में जब चुनाव हुए थे तो बीजेपी को 70 में से 32 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार 70 में से सिर्फ तीन सीटें आई हैं। आप कह रहे हैं कि बीजेपी को नुकसान नहीं हुआ है।
भास्कर: आपकी तुलना मोदी से की जाती है। चर्चा है कि आप नरेंद्र मोदी के अंदाज में काम कर रहे हैं, आपको क्या लगता है?
अरविंद केजरीवाल: लोग मेरी तुलना प्रधानमंत्री से कर रहे हैं, तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी और खुशी की बात है।
गुजरात में अरविंद केजरीवाल के कैंपेन से जुड़ी भास्कर की ये खास खबरें भी पढ़ें...
गुजरात पहुंचे केजरीवाल के आरोप:भरूच में कहा- भाजपा ने किया स्कूलों का बुरा हाल; हमें मौका दो, नहीं सुधारे तो भगा देना
गुजरात के भरूच में रैली करने पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपनी पार्टी को एक मौका देने की मांग की। चंदेरिया में आयोजित 'आदिवासी संकल्प सम्मेलन' के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सत्ताधारी भाजपा पर 27 साल में गुजरात को बदहाल कर देने का आरोप लगाया। साथ ही अपनी पार्टी को मौका मिलने पर गुजरात में भी दिल्ली और पंजाब जैसा गवर्नेंस मॉडल लागू करने की बात कही। पढ़ें पूरी खबर...
गुजरात में AAP ऑफिस पर छापा:केजरीवाल बोले- समर्थन से बौखला गई है BJP; पुलिस ने रेड के दावे को गलत बताया
गुजरात में रविवार को आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर पुलिस ने छापा मारा है। इसका दावा आप नेता इसुदान गढवी ने अपने ट्वीट में किया है। उन्होंने कहा कि ऑफिस में पुलिस ने 2 घंटे तक तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने साफ कर दिया है कि AAP ऑफिस में छापेमारी नहीं की गई। इसे लेकर पुलिस ने ट्वीट भी किया है। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.