दिल्ली में इन दिनों अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए जाने का अभियान जारी है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ सोमवार को बैठक की। इस बैठक में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को योजनाबद्ध तरीके से नहीं बसाया गया है। 80% से ज्यादा दिल्ली को अवैध कहा जा सकता है। तो क्या आप 80% दिल्ली को तबाह कर देंगे? अगर दिल्ली के 63 लाख लोगों के घर व दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया, तो यह आजाद भारत की सबसे बड़ी तबाही होगी।
लोगों के कागज भी नहीं देखती MCD
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के बुलडोजर काॅलाेनियों में पहुंचकर किसी भी घर या दुकान को तोड़ देते हैं। अगर लोग उन्हें कागजात भी दिखाते हैं कि उनका घर-दुकान अवैध नहीं है, तो उसे भी चेक नहीं किया जाता है।
करीब 50 लाख लोग अनधिकृत काॅलाेनियों में रहते हैं, 10 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं। लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने घरों की बालकनी को मॉडिफाई करवाया है या कुछ ऐसा किया है जो ओरिजनल मैप से काफी अलग है। क्या उन सबके घरों को तोड़ा जाएगा?
केजरीवाल ने विधायकों से कहा- जेल जाने को तैयार रहें
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अवैध कब्जे के खिलाफ है और दिल्ली को खूबसूरत देखना चाहती है, लेकिन 63 लाख लोगों के घरों और दुकानों के तोड़े जाने को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा कि भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली के कई हिस्सों में चल रहे इस अभियान का विरोध करने के बाद जेल जाने को भी तैयार रहें।
जहांगीरपुरी से शुरू हुआ था अतिक्रमण हटाने का अभियान
हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी, जिसके बाद यहां बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि, तब कार्रवाई बहुत ज्यादा लंबी नहीं चल सकी थी, क्योंकि इस पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आ गया था। कोर्ट ने फिलहाल जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर स्टे लगाया है।
इसके बाद दिल्ली के कई और इलाकों को बुलडोजर ड्राइव के लिए चुना गया। पिछले हफ्ते MCD दक्षिणी दिल्ली के मंगोलपुरी और न्यू फ्रेडंस कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने पहुंची। यहां बुलडोजर ने अवैध दुकानें तोड़ीं। बुलडोजर से घरों के बाहर बनी पार्किंग, बाउंड्री और अन्य निर्माण को तोड़ा गया। लोगों घरों के बाहर सड़क पर रेलिंग लगाकर वहां कब्जा कर लिया था, जिसे बुलडोजर से हटा दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.