आर्यन ड्रग्स केस में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ NCP नेता नवाब मलिक ने मोर्चा खोल दिया है। मलिक लगातार वानखेड़े के काम करने के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं। अब उन्होंने वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी जाति और धर्म की सच्चाई सबसे छुपाई।
मलिक ने कहा, 'समीर दाऊद वानखेड़े फर्जी आदमी हैं। उनका बर्थ सर्टिफिकेट समीर दाऊद वानखेड़े के नाम का है। बर्थ सर्टिफिकेट में टेम्परिंग करके उनके पिता ने जो नाम बदला था, उसके आधार पर कास्ट सर्टिफिकेट निकाला गया। इसके बाद दलित कैंडिडेट का हक मारकर वे IRS अफसर बन गए हैं।
मलिक ने ट्विटर पर एक दस्तावेज की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि फर्जीवाड़ा यहीं से शुरू हुआ। यह दस्तावेज कथित तौर पर समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र है। मलिक ने कहा कि बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, समीर की माता मुस्लिम थीं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ समीर दाऊद वानखेड़े नाम भी लिखा।
मलिक के आरोप का जवाब वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी कोई दूसरा धर्म नहीं अपनाया। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता ने भी मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब नहीं हैं। समीर की पहले वाली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी। 2016 में उनका तलाक हो गया। हमारी शादी हिंदू विवाह अधिनियम 2017 के तहत हुई है।
मलिक ने कहा, 'इनकी पूरी जिंदगी फर्जीवाड़े से शुरू हुई और आज भी यह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। अलग-अलग फर्जी मामलों को बनाना, उनसे एक्सटॉर्शन मनी वसूलना ऐसे काम हो रहे हैं। कुछ बिल्डरो के पास ये पैसे पार्क किए जाते हैं। ये बिल्डर इनकी पत्नी के कम्पनी में वही पैसा लगाते हैं। हवाले से भी पैसे भेजे जाते हैं। जैसा हमने कहा, वह काला अध्याय यहीं से शुरू हुआ है।'
वानखेड़े ने कहा- कानूनी लड़ाई जारी रखूंगा
इस आरोप पर वानखेड़े का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन NCB सूत्रों के मुताबिक वानखेड़े ने कहा, 'मेरी जाति के बारे में ऐसी घटिया बातें कही जा रही हैं जिसका ड्रग्स केस से कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले में मेरी मृत माता का भी नाम घसीटा जा रहा है। किसी को भी मेरी जाति और धर्म के बारे में सच जानना है तो वह मेरे पैतृक गांव जाकर मेरे दादा-परदादा के बारे में सच जान सकता है। मैं इस सब के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखूंगा। कोर्ट के बाहर मैं ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता।'
समीर वानखेड़े की पत्नी आईं सपोर्ट में
वहीं, वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने उनके सपोर्ट में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'जब आप लहरों के बहाव के दूसरी तरफ तैरते हैं तो हो सकता है कि आप डूब जाएं, लेकिन अगर भगवान आपके साथ हो तो कोई लहर इतनी बड़ी नहीं होती कि आपका कुछ बिगाड़ सके, क्योंकि सिर्फ भगवान को ही सच पता है। सुप्रभात। सत्यमेव जयते।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.