• Hindi News
  • National
  • Atiq Ahmed Case Update; UP Police (Sabarmati To Prayagraj) Route Map Explained | Umesh Pal Murder

अतीक अहमद अहमदाबाद टू प्रयागराज, 1300KM का कवरेज:काफिला राजस्थान में दाखिल, उदयपुर में दो बार रुका; पुलिस के साथ बिना हथकड़ी पहने उतरा गैंगस्टर

अहमदाबाद/ लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से लेकर यूपी STF की 30 लोगों की टीम रविवार शाम करीब 5:45 बजे प्रयागराज के लिए निकली। - Dainik Bhaskar
अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से लेकर यूपी STF की 30 लोगों की टीम रविवार शाम करीब 5:45 बजे प्रयागराज के लिए निकली।

उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल से रविवार शाम 5 बजकर 44 मिनट पर बाहर लेकर आई। यूपी STF ने उसे वैन में बैठाया और 5:45 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं। जेल के बाहर अतीक ने मीडिया से कहा, 'ये मेरी हत्या करना चाहते हैं।'

अतीक को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक STF की वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है। पुलिस ने पहले रूट सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन बाद में वे हिम्मतनगर-शामलाजी के रास्ते राजस्थान होते हुए प्रयागराज के लिए निकले।

इस दौरान उदयपुर के एक पैट्रोल पंप पर काफिला रुका। पुलिसकर्मी और अतीक फ्रेश होने के लिए वैन से उतरे। इस दौरान अतीक को बिना हथकड़ी के देखा गया। उदयपुर में ही बायपास के पास पेट्रोल पंप पर काफिला फिर रुका। करीब 15 मिनट रुकने के बाद रवाना हो गया।

टीम रात सवा 8 बजे तक साढ़े तीन घंटे मे 150 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। इस दौरान काफिला शामलाजी में सिर्फ 3 मिनट के लिए रुका और फिर आगे निकल गया।

भास्कर के 2 रिपोर्टर चेतन पुरोहित और कमल परमार अहमदाबाद से प्रयागराज तक पूरे सफर को फॉलो कर रहे हैं। गैंगस्टर अतीक को प्रयागराज लाने के दौरान STF की वैन और एस्कॉर्ट व्हीकल के रूट से लेकर स्टॉपेज तक भास्कर के रिपोर्टर ग्राउंड से पल-पल की रिपोर्ट दे रहे हैं।

अतीक का 1300 किलोमीटर का सफर ऐसे समझें
STF की टीम अहमदाबाद से शामलाजी पहुंची और करीब साढ़े तीन घंटे में 150 किलोमीटर का सफर पूरा कर राजस्थान बॉर्डर में एंट्री की। राजस्थान में काफिला 130 किलोमीटर चलकर उदयपुर पहुंचेगा। यहां से 300 किलोमीटर कोटा फिर 200 किलोमीटर सफर कर टीम मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंचेगी। शिवपुरी से टीम 100 किलोमीटर चलकर उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचेगी। झांसी से प्रयागराज की दूरी करीब 420 किलोमीटर है। नीचे ग्राफिक्स के जरिए रूट प्लान देख सकते हैं...

मीडिया को चकमा देने पुलिस ने रास्ता बदला
अतीक अहमद को ले जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस ने मीडिया के काफिले को सड़क पर देखकर रास्ता बदल दिया। मीडिया को चकमा देने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने यूपी STF की वैन को शाही बाग अंडरपास से यू-टर्न लेकर नरोडा-चिलोदा रोड से शामलाजी की तरफ मोड़ दिया।

शाही बाग अंडरपास से कुछ दूर ही अहमदाबाद पुलिस ने मीडिया की कई गाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए रोक दिया था। फिलहाल अतीक को लेकर STF का काफिला हिम्मतनगर की ओर बढ़ गया है। गुजरात से होकर काफिला राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा।

अतीक अहमद को किस मामले में प्रयागराज ले जाया जा रहा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने 2006 में उमेश पाल को गन पॉइंट पर अगवा कर लिया था। उमेश ने 2007 में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। इस केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इसी केस में आरोपी अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी STF उसे प्रयागराज ले जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को अतीक को साबरमती जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को अतीक को साबरमती जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया था।

मामले से जुड़े दो बयान
1. अखिलेश यादव: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी। तभी उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं।

2. डीजी (जेल) आनंद कुमार: अतीक को प्रयागराज जेल की हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। उसके सेल में CCTV कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा। उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से चौबीसों घंटे उसकी निगरानी करेगा।

अहमदाबाद जेल के बाहर की दो तस्वीर देखें...

अहमदाबाद की साबरमती जेल, जहां अतीक अहमद 2019 से कैद था।
अहमदाबाद की साबरमती जेल, जहां अतीक अहमद 2019 से कैद था।
दो वैन और एक बोलेरो से यूपी STF की टीम साबरमती जेल पहुंची थी।
दो वैन और एक बोलेरो से यूपी STF की टीम साबरमती जेल पहुंची थी।

उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

साबरमती में UP पुलिस का मिशन अतीक:दो दिन पहले STF की टीम बनी, मिशन से सब अनजान थे; अफसर फोन पर रूट बताते रहे

गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात जेल से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस रविवार को अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है। अतीक को जबरन वसूली और दंगा भड़काने के केस में प्रयागराज की कोर्ट में पेश होना है। इसके लिए यूपी पुलिस अहमदाबाद पहुंची है। अतीक का नाम उमेश पाल की हत्या में भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ें...

अतीक के करीबी गैंगस्टर का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, फतेहपुर के जंगल में हुई मुठभेड़, राइफल-जिंदा कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में माफिया अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर जर्रार अहमद 25 हजार का इनामी था। उसके कब्जे से राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पूरी खबर पढ़ें...

कानपुर वाला विकास दुबे मारा गया; उज्जैन से गिरफ्तारी हुई, कानपुर से 17 किमी पहले गाड़ी पलटी, एनकाउंटर में ढेर

कानपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत 8 पुलिस वालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। यूपी STF की टीम विकास को उज्जैन से कानपुर ला रही थी, लेकिन शहर से 17 किमी पहले सचेंडी थाना क्षेत्र में सुबह 6:30 बजे काफिले की एक गाड़ी पलट गई। विकास पिस्टल छीनकर भागने के दौरान फायर करने लगा। एनकाउंटर में वह मारा गया। पूरी खबर पढ़ें...