पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नेशनल डेस्क. लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक के मुद्दे पर चर्चा हो रही थी इसी दौरान यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि हंगामा मच गया। उन्होंने रमादेवी के लिए कहा कि उनका मन करता है कि वे उनकी आंखों में आंखें डालकर देखते रहें। इतना सुनते ही भाजपा सदस्य उनका विरोध करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग करने लगे, उधर आजम खान लगातार कहते रहे कि उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा। उनके समर्थन में सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव भी उतर आए। हालांकि बाद में आजम, रमा देवी को अपनी बहन बताने लगे और माफी मांगने की बात पर वो यह कहकर सदन से बाहर चले गए कि मुझे बेइज्जती सहकर यहां बात नहीं रखनी। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आजम खान की जमकर खिंचाई की। महिला पत्रकारों से लेकर आम लोगों तक सभी ने आजम की टिप्पणी को संसद और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताई।
जब ये घटना हुई उस वक्त बिहार के शिवहर से सांसद रमा देवी उस वक्त बतौर पीठासीन अधिकारी स्पीकर की कुर्सी पर बैठी हुई थीं। इसी दौरान उन्होंने आजम से स्पीकर की कुर्सी की ओर मुखातिब होकर बोलने के लिए कहा। जिसके बाद आजम ने उनसे कहा- \'मैं तो आपको इतना देखूं कि आप मुझसे कहें कि नजर हटा लो।\' आजम इतने पर ही नहीं रूके, आगे उन्होंने कहा, \'अध्यक्ष महोदया मुझे तो आप यूं भी इतनी अच्छी लगती हैं, इतनी प्यारी लगती हैं कि मैं आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं, ये मेरा मन करता है।\' आजम के इस बयान पर रमा देवी ने आपत्ति जताई और बाकी सदस्यों ने भी विरोध किया।
अपमानजनक ! ये नज़र-नज़र मिलाने की हल्की बात करके आज़म खान ने ना सिर्फ़ एक महिला सांसद और लोक सभा स्पीकर की कुर्सी का अपमान किया है बल्कि उस अभद्र सोच का इज़हार किया है जो आपको पूरे होशो-हवास में मज़ाक़ के नाम पर महिलाओं के साथ बेहूदगी करने की हिमाक़त देता है!
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) July 25, 2019
महिलाओं पर बेफ़िक्र व्यंग्य कर देना आदमियों की फ़ितरत है। अब भले ही #AzamKhan रमा देवी को \'देखते रहने\' की बात सदन में छूट बोल जाएं या फिर #Owaisi के बीवी को \'एक जन्म झेलने\' की बात पर सदन ठहाकों से गूंज उठे।
— Meenakshi Joshi (@IMinakshiJoshi) July 25, 2019
आजम खान की बोली उसकी नियत प्रदर्शित करती है।#AzamKhan
— Vishva thakkar (@Vishva46911509) July 25, 2019
#AzamKhan की ज़ुबान फिर फिसली। रमादेवी से कहा, \'आप इतनी प्यारी है, आपकी आंखों में आँखें डालकर बात करने का मन करता है।\' रमादेवी और स्पीकर ने माफी मांगने को कहा लेकिन आज़म खान सदन से वॉक आउट कर गए।
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) July 25, 2019
आखिर कब तक ये नेता इस तरह से महिलाओं का अपमान करते रहेंगे? बेहद शर्मनाक!
Azam khan ने महिला सभापति से कहा कि आप इतनी प्यारी हैं कि मैं कभी भी आपसे नज़र ना हटाऊं मतलब है क्या ये??मज़ाक के नाम पर आप बद्तमीज़ी करेंगे यह न सिर्फ एक महिला सभापति बल्कि संसद का अपमान है।हद है रामपुर वालों कैसा घटिया सांसद चुना है जो कभी भी किसी औरत की इज्जत नहीं कर सकता।😡👊🏻
— दीपा त्रिवेदी 🇮🇳 (@trivedideepa06) July 25, 2019
ये हैं बिहार की सांसद रमा देवी, लोकसभा में स्पीकर की भूमिका अदा कर रहीं थीं। उनसे आज़म खां ने बोला- \'आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं।\' फिर कहा- कुछ भी असंसदीय नहीं।
— Naval Kant Sinha | नवल कांत सिन्हा | نول کانٹ سنہا (@navalkant) July 25, 2019
आप बताइए ये कौन सी भाषा है।#Shameless#AzamKhan pic.twitter.com/6BU5q5Ux0t
What will happen if a normal person has said this to any of his female colleagues?
— Uma Shankar Mahato (@88umashankar) July 25, 2019
And here Azam Khan may go Scott free or at worst simply apologize.
Questions also for other BJP Parliamentarians - what the hell they were doing when he was speaking like this? pic.twitter.com/PKqc4TsXpE
#AzamKhan का अध्याय अंतिम चरण में,जल्द ही ये जेल में होंगे।ये बात स्पष्ट है \"जब नास मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है\"।
— Vijay Kumar Gulhare (@vijaygulhare) July 25, 2019
17 दिन में अंडरवियर का रंग पहचान जाने वाले आजम खान अब आंखों में आंखों में डालने जैसी अश्लील बाते लोकतंत्र के मंदिर में भी करने लगे.. शर्मनाक #AzamKhan https://t.co/UAyOtElNr3
— Rahul Upadhyay (@rahulrajnews) July 25, 2019
#AzamKhan आप आँखों से गिरे हुए ऐसे व्यक्ति है जो अपनी आँखे आँखों से गिरा कर अंत:वस्त्रों पर गड़ा लेतें है। हमारी आँखें इतनी नीचे गिरती ही नहीं।@RamaDeviBJP https://t.co/MTxja4fNhg
— shishu ranjan (@ShishuRnjn) July 25, 2019
This guy #AzamKhan is fit to be in the streets rather than a place like parliament
— Anubrata Choudhury (@anubratach) July 25, 2019
बिहार के शिवहर से सांसद रमा देवी के लिए आँखों वाली विवादित टिप्पणी कर आज़म खान ने महिलाओं के प्रति अपनी घटिया सोच फिर बताई है। उस वक्त रमा देवी बतौर पीठासीन अधिकारीअध्यक्ष की आसंदी पर थीं। सड़क से संसद तक आजम खान सुधरने को तैयार नहीं है।#AzamKhan
— Ruchi Jha (@IamRuchijha) July 25, 2019
मजाक तो ये है कि, #azamkhan पर कभी भी कोई कारवाई नही होगी. चाहे वो संसद मे गुनाह करे या फिर बाहर. क्यूं कि, .............. आप तो जानते ही हो.
— Pra_Ma (@Pranavdarshan) July 25, 2019
आज़म खान की फिर एक बार बदजुबानी | लगता है बदजुबानी की उपाधि ली है इन्होंने #बदजुबान_आज़म_खान #Badjuban #AzamKhan @anjanaomkashyap @sudhirchaudhary @AbdullahAzamMLA pic.twitter.com/rwBfGKJLbz
— Arun Kant Mishra (@ArunMishra_Blqr) July 25, 2019
As a lusty(mughals ki aulad) and serial offender, #AzamKhan makes sexist remarks on Speaker (Rama devil) and MPs started shouting and condemning then he starts saying u r my sister.
— Lucky Vaishnav (@Lukky_Vaishnav) July 25, 2019
What a different kind of shit azam khan is!!#LokSabha #TripleTalaq pic.twitter.com/wVsJW1QpbJ
Spoken like a true-born of Mulayam Singh
— Am I Write? (@WordsSlay) July 25, 2019
\"Ladke hain, Ladko se galtiyaan ho jaati hain!\"#AzamKhan https://t.co/jbMQqJ386l
#AzamKhan pic.twitter.com/Y9fqG6bT9K
— Sandeep sharma (@sandeep19865) July 25, 2019
#AzamKhan to #RamaDevi 😂🤣🤪 pic.twitter.com/538bGJEfkH
— Vishal Palan (@vishalpalan) July 25, 2019
Such a pervert he is !!!
— Sonamani Choubey (@SonamaniChoube1) July 25, 2019
Azam Khan is a repeated offender.
First Jaya Prada n now Speaker Madam!!!
But u can\'t punish him coz secularism, minority will be in danger.
#AzamKhan ने रमादेवी पर की गलत तरीके से प्रतिक्रिया,
— Gomji ↖️ जय महेश🙏🙏 (@mohatagovind) July 25, 2019
उसके बाद रमादेवी को बहन बोला,
बहन का मतलब ये क्या जाने....
क्यों कि इनके मजहब में तो बहन से भी निकाह करने की इजाजत है,
आज़म खां अपने बयानों से बिग बॉस में जाने का इतनी बार दावा ठोंक चुके हैं कि अब खुद बिग बॉस को उनके घर जाकर उन्हें अपने घर ले जाना चाहिए :) :) :) :) :) #AzamKhan
— Piyush Pandey (@pandeypiyush) July 25, 2019
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.