चौथी बेटी पैदा होने पर लगाई फांसी:कर्नाटक के युवक ने तीसरी बच्ची पर भी सुसाइड की कोशिश की थी

बैंगलुरु5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कर्नाटक के एक युवक ने चौथी बेटी पैदा होने पर फांसी लगा ली। पुलिस ने इसकी जानकारी रविवार को दी। पुलिस के मुताबिक, घटना बेंगलुरु के सेट्टीहल्ली की है। मृतक की मां ने बेटे को फांसी पर लटका देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पहले से थी तीन बेटियां
34 साल के मृतक लोकेश की नौ साल पहले आंध्र प्रदेश के पुंगनूर की महिला से शादी हुई थी। तीन साल पहले उनकी पत्नी ने तीसरी बेटी को जन्म दिया था। उस वक्त भी लोकेश को बेटा होने की उम्मीद थी, क्योंकि उनकी पहले से दो बेटियां थी।

तीसरी बेटी पर भी सुसाइड की बात कही थी
जब लोकेश की तीसरी बेटी हुई, तब भी उन्होंने अपने दोस्तों से सुसाइड करने की बात कही थी। लेकिन उस वक्त दोस्तों और परिवार वालों ने उन्हें काफी समझाया था। अब जब उनकी पत्नी को चौथा बच्चा होने वाला था, तो उन्हें लगा कि इस बार उनके घर बेटा जन्म लेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

शुक्रवार को मुलबगल के एक अस्पताल में चौथी में उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद से ही लोकेश काफी परेशान और डिप्रेशन में था। गांव वालों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनका गांव में किसी से कोई झगड़ा नहीं था और न ही कोई उधार या कर्ज की समस्या थी। बेटी होने की वजह से ही उन्होंने ये कदम उठाया।

नीचे दिए गए ग्राफिक्स में देखें बच्चियों की हत्या के आंकड़े....