बेंगलुरु में स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को 1KM घसीटा:लोगों ने घेरकर पकड़ा; पीड़ित ने कहा- मेरी गाड़ी में टक्कर मारी, रोका तो खींच ले गया

बेंगलुरु5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना मंगलवार दोपहर बेंगलुरु के मगदी रोड की है। - Dainik Bhaskar
घटना मंगलवार दोपहर बेंगलुरु के मगदी रोड की है।

बेंगलुरु में मंगलवार दोपहर स्कूटी सवार एक युवक ने बुजुर्ग को पहले टक्कर मारी और फिर उन्हें एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया। वह बार-बार मुड़कर पीछे देखता रहा कि बुजुर्ग उसकी स्कूटी के साथ घिसट रहा है, लेकिन वह रुका नहीं। जब लोगों ने घेरा, तब युवक ने स्कूटी रोकी। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना बेंगलुरु के मगदी रोड की है। मुथप्पा नाम के बुजुर्ग अपनी बोलेरो कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार साहिल नाम के युवक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान वह मोबाइल से बात भी कर रहा था। बुजुर्ग अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और आरोपी के पास गए। उन्हें देखकर साहिल भागने लगा तो बुजुर्ग ने आरोपी की स्कूटी पीछे से पकड़ ली। ऐसा करने पर भी साहिल रुका नहीं बल्कि उन्हें करीब 1 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते ले गया।

ये वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग स्कूटी का हैंडल पकड़े हुए है और आरोपी उसे घसीट रहा है।
ये वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग स्कूटी का हैंडल पकड़े हुए है और आरोपी उसे घसीट रहा है।

लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो डर गया
घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि साहिल अपनी स्कूटी से बुजुर्ग को घसीट रहा है। बुजुर्ग स्कूटी के पीछे का हैंडल पकड़े हुए हैं। कई लोग बुजुर्ग को बचाने के लिए स्कूटी का पीछा कर रहे हैं। इसके बावजूद आरोपी रुका नहीं। जब लोगों की तादाद बढ़ने लगी तो आरोपी डर कर रुक गया।

ये आरोपी साहिल की तस्वीर है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है।
ये आरोपी साहिल की तस्वीर है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है।

बुजुर्ग बोले- अगर वह रुकता तो मैं माफ कर देता
पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि आरोपी ने मेरे वाहन को पीछे से टक्कर मारी। अगर वह रुक जाता और मुझसे माफी मांगता तो मैं उसे जाने देता। उसने भागने की कोशिश की तो मैंने स्कूटी पकड़ ली। मुझे लगा था कि वह रुक जाएगा, लेकिन वह मुझे घसीटने लगा।

गाड़ी में घसीटने से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...

1. जंजीर से कुत्ते को बांधकर बाइक सवार ने 2KM तक घसीटा

बिहार के गया जिले में जंजीर से कुत्ते को बांधकर बाइक से घसीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोमवार देर रात का है। इसमें बाइक सवार सड़क पर कुत्ते को घसीटता दिख रहा है। उसने करीब 2 किलोमीटर तक जंजीर से कुत्ते को बांधकर घसीटा। बाइक के पीछे चल रहे कार सवार ने इसका वीडियो बनाया।

कार सवार ने जब बाइक वाले से पूछा कि वो कुत्ते के साथ ऐसा क्यों कर रहा है तो उसने कहा कि मैं इसे सैर कराकर ला रहा था। बाइक से घसीटने से कुत्ता पूरी तरह से लहूलुहान हो गया है। उसके चारों पैर और शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगा। कुत्ता अभी कहां है? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें...

2. कार सवार लड़कों ने लड़की को 4 KM तक घसीटा

नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दिल्ली के कंझावला इलाके में कार सवार कुछ युवकों ने एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। उसके कपड़े तक फट चुके थे। लहूलूहान युवती सड़क पर पड़ी रही और दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें...

3. कार ने एक्टिवा को 300 मीटर तक घसीटा

दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। शिवनाथ नदी पर बने ब्रिज पर शनिवार देर रात हादसा हो गया। हादसे में स्कूटर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक दुर्ग के पोलसायपारा के रहने वाले थे। राजनांदगांव से दुर्ग लौटते समय देर एक कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी। पूरी खबर पढ़ें ...

4. हॉर्न बजाने पर विवाद, कार ने युवक को टक्कर मारी

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक दौड़ाया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें ...

खबरें और भी हैं...