जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की तुलना आदि शंकराचार्य से की है। उन्होंने कहा कि वह शंकराचार्य के बाद कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक यात्रा निकालने वाले दूसरे व्यक्ति हैं। अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि ये 'राम' और 'गांधी' का देश है। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा ने गुरुवार शाम को जम्मू में एंट्री ली, आज दूसरा दिन है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "सदियों पहले शंकराचार्य यहां आए थे। वह तब चले जब सड़कें नहीं थीं, लेकिन जंगल थे। वह कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर गए थे। राहुल गांधी दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्होंने उसी कन्याकुमारी से यात्रा निकाली और कश्मीर पहुंच रहे हैं।"
पाकिस्तान और आतंकवाद पर भी फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं हो जाती, तब तक यह मुद्दा जीवित रहेगा। अब्दुल्ला ने यह भी कहा, "मैं आपको अपने खून से लिखित में देने जा रहा हूं कि आतंकवाद जिंदा है और यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे।"
यात्रा का एक उद्देश्य भारत को एक करना: फारूक
फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य नफरत के खिलाफ देश को एकजुट करना है। यह गांधी और राम का देश है, जहां हम सभी एक हैं। भारत में नफरत पैदा की जा रही है और धर्मों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गांधी और राम का भारत वह था जहां हम सब एक थे। यह यात्रा भारत को एक करने का प्रयास कर रही है। इसके दुश्मन भारत, मानवता और लोगों के दुश्मन हैं।
टी शर्ट नहीं, रेनकोट में नजर आए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेनकोट पहने नजर आए। यात्रा शुक्रवार सुबह अपने अंतिम पड़ाव जम्मू-कश्मीर के कठुआ पहुंची, तब वहां बारिश हो रही थी। कुछ घंटे बाद जब बारिश बंद हो गई तो उन्होंने रेनकोट उतार दिया। राहुल के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ठंड में टीशर्ट पहनने पर काफी चर्चा हुई। भाजपा नेताओं ने शोध तक कराने की बात कही थी, लेकिन राहुल टी-शर्ट में ही नजर आए।
जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने से पहले गुरुवार शाम राहुल ने पठानकोट बॉर्डर पर कहा, "मैं जानता हूं कि यहां के लोग पीड़ा में हैं, मैं समझता हूं कि हर कोई आहत है। हर इंसान परेशान है। मैं आपका दर्द बांटने आया हूं।' इस दौरान राहुल के साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर पहुंची। 125 दिन में राहुल देश के 13 राज्यों से गुजरे। जम्मू-कश्मीर में वे 9 दिन रहेंगे। यात्रा 30 जनवरी को खत्म होगी।
पठानकोट बॉर्डर पर राहुल की स्पीच, 3 अहम बातें
1. ऐसा लगा जैसे घर वापस आ गया
जम्मू-कश्मीर में एंट्री से पहले राहुल ने गुरुवार को पठानकोट बॉर्डर पर स्पीच दी। इस दौरान बड़ी तादाद में समर्थक मौजूद थे। राहुल बोले, "पूर्वज जम्मू-कश्मीर से उत्तर प्रदेश गए थे। मैं उसी जगह जा रहा हूं। ऐसा लगा, जैसे घर वापस आ गया। जब कोई अपनी जड़ों की ओर लौटता है तो वह अपने बारे में और अपने देश के लोगों के बारे में काफी कुछ सीखता है।'
2. इस जमीन पर दाखिल होने से पहले सिर झुकाता हूं
उन्होंने कहा, "आपकी जमीन में दाखिल होने से पहले मैं सिर झुकाता हूं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि भले ही आपका कोई भी धर्म हो, जाति हो, आप अमीर हों या गरीब हों, जवान हों या बूढ़े हों, ये देश आपका है और आप इस देश के हैं। राहुल ने कहा कि अगले 9 दिन मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से सिर्फ सीखूंगा। उनसे कुछ भी नहीं कहूंगा।'
3. भाजपा-संघ और करोड़पतियों की टीम मिलकर काम कर रही
कांग्रेस नेता बोले, 'देश जो वास्तविक समस्याएं झेल रहा है, वो हैं नफरत, बेरोजगारी, महंगाई। इसके अलावा 2 तरह का भारत, एक करोड़पतियों का और दूसरा गरीबों का। भाजपा, संघ और करोड़पतियों की टीम मिलकर काम कर रही है ताकि मुख्य मुद्दों से देश का ध्यान भटकाया जा सके। मीडिया भी केवल हिंदू-मुस्लिम और नफरत जैसे मुद्दे उठा रहा है।'
यात्रा से जुड़ी कुछ और तस्वीरें...
भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
पंजाब में पूरी, अब कश्मीर में होगी यात्रा, यहीं समापन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से जम्मू कश्मीर पहुंच गई है। गुरुवार को उन्होंने पठानकोट में जनसभा की। जिसके बाद फिरोजपुर कलां से लखनपुर के रास्ते वह कठुआ में एंटर हुए। अब कल जम्मू कश्मीर में पैदल यात्रा होगी। पंजाब- जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी हुई। यहां राहुल गांधी ने बताया कि उनकी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.