• Hindi News
  • National
  • Bharat Jodo Yatra Update; Rahul Gandhi Interview With Youtuber Samdish Bhatia; Congress Party

राहुल गांधी बोले- मेरी मां तुरंत आईना दिखा देती है:बचपन में पूछा था; क्या मैं सुंदर हूं? मां बोली- नहीं, ठीक ठाक हो…

नई दिल्ली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपने एक निजी इंटरव्यू में बताया कि जब मैं बच्चा था, तो एक बार अपनी मां सोनिया गांधी से पूछा कि क्या मैं सुंदर हूं। इस पर पहले मेरी मां ने मुझे देखा और फिर कहा- नहीं, ठीक ठाक हो...। राहुल ने कहा कि तब से मेरे दिमाग में ये बैठ गया है कि मैं औसत दिखता हूं।

उन्होंने आगे कहा- मेरी मां ऐसी ही हैं। वे तुरंत आईना दिखा देती हैं। मेरे पिता भी ऐसे ही थे। मेरा पूरा परिवार ऐसा है। किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहते। यदि आप कुछ कहते हैं, तो वे आपका सच्चाई से सामना करा देते हैं। राहुल ने अपने इंटरव्यू का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

मेरे दोस्त मुझे जूते भेजते हैं, बीजेपी वाले मुझ पर जूते फेंकते हैं
राहुल ने रविवार को एक यूट्यूबर समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन की कहानी सुनाई। इंटरव्यू के दौरान राहुल ने अपने जीवनशैली के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आमतौर पर वे अपने जूते खुद खरीदते हैं, लेकिन अब उनकी मां और उनकी बहन उनके लिए जूते खरीदती हैं। राहुल ने बताया कि राजनीति में उनके कुछ दोस्त भी हैं, जो उन्हें जूते भेजते हैं। जब यूट्यूबर ने उनसे पूछा कि क्या भाजपा वाले भी जूते भेजते हैं, इसपर उन्होंने कहा- नहीं नहीं, वे केवल मुझ पर जूते फेंकते हैं।

उनसे जब पूछा गया कि राहुल गांधी को टहलते देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। इसपर उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से नेताओं को भगवान के रूप में मानने की प्रवृत्ति को पसंद नहीं करते हैं।

यह फोटो 18 नवंबर की है। भारत जोड़ो यात्रा में महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी भी शामिल हुए। (फोटो- @bharatjodo, Twitter)
यह फोटो 18 नवंबर की है। भारत जोड़ो यात्रा में महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी भी शामिल हुए। (फोटो- @bharatjodo, Twitter)

यूट्यूबर ने पूछा- लोग आप से आशा रखते हैं?, राहुल बोले- मैं इसे एक रिश्ते के रूप में देखता हूं
यूट्यूबर ने पूछा कि क्या आप रात को अच्छी तरह से सोते हैं यह जानकर कि इतने सारे लोग आप से आशा रखते हैं?... इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा- मैं इसे आशा के रूप में नहीं देखता, आप इसे आशा के रूप में देखते हैं। मैं इसे एक रिश्ते के रूप में देखता हूं। मेरे मन में उनके लिए प्यार और स्नेह है और मेरे लिए उनके मन में भी ऐसा ही है।

राहुल बोले- वनवासी हवाई जहाज में नहीं उड़ सकता

रविवार को राहुल गांधी के भारत जोड़ा यात्रा में मशहूर फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर अमोल परिकर और उनकी पत्नी भी शामिल हुए।
रविवार को राहुल गांधी के भारत जोड़ा यात्रा में मशहूर फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर अमोल परिकर और उनकी पत्नी भी शामिल हुए।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव के बुलढाणा पहुंची थी। वहां एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा- इन दोनों शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। आदिवासी कहता है कि आप लोग हिंदुस्तान के असली मालिक हो। वनवासी कहता है कि आप जंगल में रहते हो। इसका मतलब कि वनवासी शहर में नहीं रह सकता है। वनवासी हवाई जहाज में नहीं उड़ सकता। उनका बेटा इंजीनियर नहीं बन सकता, उनकी बेटी डॉक्टर नहीं बन सकती।