• Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; Dibrugarh University Case | Delhi Punjab Jaipur Arunachal Pradesh News

भास्कर अपडेट्स:शाहरुख के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में रिहा करने के मामले में अर्जी, जारी किए जाएंगे नोटिस

6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिंदू महासभा ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में निर्दोष बताकर रिहा करने के मामले में जुलाई महीने में हाईकोर्ट में एक अर्जी लगाई थी। कोर्ट इस पर सुनवाई को राजी हो गया है। इस मामले में जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे। हिंदू महासभा के आनंद दवे ने यह जानकारी दी।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर चलेगा मुकदमा, लखीमपुर खीरी केस से नाम हटाने की अपील खारिज

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कथित रूप से किसानों को कुचलने के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। एक कोर्ट ने सोमवार को केस से नाम हटाने की उनकी अपील खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि आरोप मंगलवार को तय किए जाएंगे। घटना इस साल फरवरी में हुई थी जिसमें 4 किसानों की मौत हो गई थी।

हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरा दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान बेलुगा
दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान बेलुगा रविवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। हैदराबाद एयरपोर्ट पर इसकी लैंडिंग के लिए खास इंतजाम किए थे। इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान एंटोनोव एएन-225 मई 2016 में यहां पहली बार उतरा था।

भारतीय नौसेना क्रेस्ट के लिए नए डिजाइन को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी, 4 दिसंबर को अनवेल किया गया था

राष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना के लिए राष्ट्रपति के मानक और रंग और भारतीय नौसेना क्रेस्ट के लिए एक नए डिजाइन को मंजूरी दे दी है। इसकी अनवेलिंग 4 दिसंबर को नौसेना दिवस पर विशाखापट्‌टनम में किया गया था।

गुवाहाटी की नेपाली बस्ती में आग लगी, कई घर जले

असम में गुवाहाटी के बशिष्ठ अमृत नगर नेपाली बस्ती इलाके में सोमवार को आग लग गई। आग में कई घर जल गए। पुलिस ने कहा कि दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में बिजली गुल होने से 4 शिशुओं की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में 4 घंटे तक बिजली गुल रहने से 4 शिशुओं की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार रात ये घटना हुई। राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को जांच के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। घटना की जानकारी के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं परिजनों का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण बच्चों की जान गई है।

छावला गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिवार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की

छावला गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में 7 नवंबर को तीनों दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था, जबकि हाईकोर्ट और निचली अदालत ने इन्हें फांसी की सजा सुनाई थी।

कुछ दिन पहले ही मामले में दिल्ली सरकार को रिव्यू पिटिशन दायर करने के लिए LG विनय कुमार सक्सेना ने मंजूरी दी थी।

डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी रैगिंग केस के मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया; राहुल छेत्री से परेशान होकर एक स्टूडेंट ने आत्महत्या की थी

डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले के मुख्य आरोपी राहुल छेत्री ने सोमवार सुबह असम पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने छेत्री को गिरफ्तार कर लिया है। जो 27 नवंबर से लापता था। डिब्रूगढ़ SP श्वेतांक मिश्रा के मुताबिक राहुल ने तिनसुकिया जिले के लेखपानी पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है। रैगिंग केस के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यूनिवर्सिटी ने भी हॉस्टल के तीन वार्डन को सस्पेंड कर दिया था। गौरतलब है कि गवर्नमेंट डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट आनंद शर्मा ने सीनियर्स की रैगिंग से परेशान होकर 27 नवंबर को हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी।

मशहूर फ्रेंच लेखक डॉमिनिक लैपियर का निधन, भारत की आजादी और विभाजन पर लिखी थी 'फ्रीडम ऐट मिडनाइट' बुक

मशहूर फ्रेंच लेखक डॉमिनिक लैपियर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने भारत की आजादी और विभाजन पर आधारित 'फ्रीडम ऐट मिडनाइट' बुक लिखी थी। इस पुस्तक ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी।

ये पुस्तक भारत की आजादी एवं विभाजन का इतिहास बताने वाली प्रामाणिक पुस्तकों में शुमार की जाती है। इसका पहला संस्करण 1975 में प्रकाशित हुआ था। तत्कालीन गवर्नर जनरल लुई माउंटबेटन इस बुक के नायक के तौर पर पेश किये गए हैं और पूरी कहानी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है।

तमिलनाडु में 8 दिसंबर तक चक्रवाती तूफान की संभावना, पुडुचेरी और आंध्र तट से भी टकराएगा

तमिलनाडु में 8 दिसंबर तक चक्रवाती तूफान की संभावना है। दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ये आसार हैं। इसके चलते उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और इससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तक पहुंचने की भी संभावना है।

नाइजीरिया की मस्जिद में फायरिंग, इमाम समेत 12 की मौत, कई अभी बंधक

नाइजीरिया की मस्जिद में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। इस हमले में इमाम समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हमलावर ने कुछ लोगों को अगवा भी कर लिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंडिट नाम के एक गिरोह ने ये हमला किया। अगवा किए गए लोगों के परिजनों से फिरौती की मांग की गई है। साथ ही गिरोह ने लोगों से खेती करने की परमिशन लेने और प्रोटेक्शन फीस भी मांगी है।

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भूकंप के झटके, 3.3 मापी गई तीव्रता

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 07:04 बजे आया। इसकी तीव्रता 3.3 दर्ज की गई। भूकंप की गहराई 10 किमी थी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली की हवा में सुधार, AQI 363 दर्ज

दिल्ली की हवा गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। आज सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर AQI 363 दर्ज किया गया। रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी का AQI 407 दर्ज किया गया था। इससे पहले 4 नवंबर को AQI 447 था, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

रतलाम में ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 5 की मौत, 10 घायल

मध्य प्रदेश के रतलाम में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर...

महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य जहां होगा दिव्यांग विभाग, CM शिंदे ने किया ऐलान

महाराष्ट्र सरकार ने दिव्यांग लोगों के लिए नया विभाग बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसके लिए 1,143 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी। महाराष्ट्र दिव्यांग विभाग का गठन करने वाला देश का पहला राज्य है। नए विभाग के लिए 2,063 पद सृजित किए गए हैं।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक सोमवार से शुरू होगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि बैठक के तीसरे दिन बुधवार को केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 से 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है। बैंक ने 30 सितंबर को हुई पिछली बैठक में खुदरा महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए रेपो दर 0.50% बढ़ाई थी।

सीढ़ियों से फिसलकर गिरे रूसी राष्ट्रपति

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को स्थित आधिकारिक निवास पर सीढ़ियों से फिसलकर गिर गए हैं। यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन जब पांच सीढ़ी ऊपर थे, तभी वे फिसल गए। इस हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। रिपोर्ट में टेलीग्राम चैनल के हवाले से ये भी बताया गया है कि पुतिन कैंसर से जूझ रहे हैं, फिसलने से पेट पर असर पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके गिरने के बाद उनके सुरक्षाकर्मी दौड़कर आए और उन्हें उठाया।