बंगाल में बीजेपी नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की मिसाल हैं ममता बनर्जी

कोलकाता2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राजू झा 2021 विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। - Dainik Bhaskar
राजू झा 2021 विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे।

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में शनिवार रात कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। राजू अपने कुछ साथियों के साथ कोलकाता जा रहे थे। वे शक्तिगढ़ में हाईवे के किनारे एक दुकान पर रुके थे। इसी दौरान एक गाड़ी में आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में उनका दोस्त ब्रातिन मुखर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

राजू की हत्या पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी पर पक्षपात करने और अपने भाषणों से हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ममता राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की मिसाल हैं।

हमलावरों ने 5 राउंड फायर किए थे
पूर्व बर्धमान के एसपी कामनाशीष सेन ने बताया कि राजू झा, दुकान के बाहर अपनी गाड़ी में ही बाकी लोगों का इंतजार कर रहे थे। इस बीच वहां हमलावर आए, उनमें से एक ने कार का शीशा रॉड मारकर तोड़ दिया। इसके बाद राजू पर 5 राउंड फायर कर दिए। इससे राजू वहीं बेसुध हो गए। हालांकि हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ राजू झा।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ राजू झा।

घटनास्थल के CCTV खंगाल रही पुलिस
एसपी सेन ने कहा कि हाईवे में टोल प्लाजा और घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। साथ ही पुलिस ड्राइवर और चश्मदीदों के बयान भी दर्ज कर रही है। पुलिस का कहना है कि राजू की हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है।

सोमवार को ED पूछताछ के लिए बुलाने वाली थी
राजू झा पर अवैध कोयला कारोबार के आरोप में केस भी चल रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले राजू कोयला ट्रक चलाया करते थे। 2003-04 में राजू ने अवैध कोयले का कारोबार शुरू कर दिया था। 2021 के एक केस में ED उनसे सोमवार को पूछताछ करने वाली थी।

बंगाल हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

बंगाल-बिहार में हिंसा थमी, कई इलाकों में धारा 144 लागू

बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र में बीते दो दिनों में हुई हिंसा के बाद अब माहौल शांत है। हिंसा थम गई है, लेकिन तनाव अभी बरकरार है। इन राज्यों के हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिसबल तैनात किया गया है। बंगाल-बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। बंगाल के हावड़ा में जांच CID के हवाले हैं, लेकिन NIA जांच की मांग की जा रही है। यहां 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 2 केस दर्ज किए गए हैं।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर...