कर्नाटक में कार ने लोगों को रौंदा, 2 की मौत:तेज रफ्तार SUV पर लगा था BJP विधायक का स्टीकर

बेंगलुरु4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कर्नाटक में सोमवार को तेज रफ्तार SUV कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इसके चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार पर भाजपा विधायक हरतालु हलप्पा का स्टीकर लगा हुआ था। घटना बेंगलुरु में नृपतुंगा रोड की है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर मोहन को गिरफ्तार कर लिया।

ये तस्वीर मृतक मजीद खान और अयप्पा की है। बाएं तरफ वाला मजीद खान और दाएं तरफ अयप्पा है।
ये तस्वीर मृतक मजीद खान और अयप्पा की है। बाएं तरफ वाला मजीद खान और दाएं तरफ अयप्पा है।

जिन लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान 60 साल के अयप्पा और 36 साल के मजीद खान के रूप में हुई है। दोनों स्कूटर से जा रहे थे। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।

बताया दा रहा है कि हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं।
बताया दा रहा है कि हादसे में 4 लोग घायल भी हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि कार पर भाजपा नेता के स्टीकर लगे हुए थे, लेकिन वो कार उनकी नहीं बल्कि उनकी बेटी सुष्मिता हलप्पा के ससुर रामू सुरेश की है। वह एक रिटायर्ड वन अधिकारी हैं। 48 साल का ड्राइवर मोहन उनके लिए काम करता है। जिस वक्त हादसा हुआ ड्राइवर गाड़ी चला रहा था और वह नशे में था। ड्राइवर विधायक की बेटी को KIMS अस्पताल लेने जा रहा था, जहां वह जॉब करती हैं।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

प्रेग्नेंट महिला और उसके पति की कार में जलकर मौत, चेकअप के लिए जा रही थी

केरल में चलती कार में आग लगने से प्रेग्नेंट महिला और उसके पति की जलकर मौत हो गई थी, जबकि कार में पीछे बैठे अन्य चार सवार बचकर बाहर निकल आए थे। घटना कन्नूर जिले की है। बताया गया था कि महिला को रुटीन चेकअप के लिए परिवार के लोग अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल से 200 मीटर पहले ही कार में आग लग गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

नाबालिग ने कार से 4 को रौंदा, फूफा की कार लेकर निकला 10वीं का स्टूडेंट

उदयपुर में एक नाबालिग ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कार से रौंद दिया था। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके परिवार वालों को बुलाया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। 16 साल का नाबालिग कार चला रहा था। गाड़ी नाबालिग के फूफा के नाम से रजिस्टर्ड है। पूरी खबर यहां पढ़ें...