इराक में ईरान समर्थक शख्स को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध बुधवार रात बेहद हिंसक हो गया। हजारों प्रदर्शनकारियों ने सेंसेटिव ग्रीन जोन को पार किया और संसद जा पहुंचे। यहां की दीवारों को फांदकर ये संसद में भी घुस गए। सिक्योरिटी फोर्सेस यहां मौजूद थीं, लेकिन वो भी इन लोगों को रोकने में नाकाम रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का नेता एक मौलवी मुक्तदा सद्र है। वो मूल रूप से शिया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
नागपुर में स्वाइन फ्लू के 16 मामले सामने आए, हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों से सावधान रहने की अपील की
महाराष्ट्र के नागपुर में स्वाइन फ्लू (H1N1) के 16 केस मिले हैं। नागपुर नगर निगम ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। आम जनता से अपील की जा रही है कि वे सावधान रहें और लक्षणों पर नजर रखते रहें। स्वाइन फ्लू आमतौर पर 3-7 दिनों तक रहता है, लेकिन जिन लोगों की रोक प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हैं या जिन्हें कोई पुरानी बीमार है, उनमें 10 दिनों तक लक्षण नजर आ सकते हैं हैं।
मिजोरम में भूकंप का झटका आया, तीव्रता 3.6 आंकी गई
मिजोरम के चंफई में बुधवार शाम 7.15 बजे भूकंप का हलका झटका महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 आंकी गई है। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
स्पाइसजेट के 50% विमान 8 हफ्ते तक उड़ान नहीं भर सकेंगे, हादसों के बाद DGCA का एक्शन
स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में पिछले कई दिनों से दिक्कतें सामने आने के बाद DGCA ने बड़ा फैसला लिया है। DGCA ने 8 सप्ताह के लिए स्पाइसजेट की सिर्फ 50% फ्लाइट्स को उड़ान भरने का आदेश दिया है। 18 दिनों के अंदर स्पाइसजेट के विमानों में 8 बार तकनीकी खराबी आई थी। जिसके बाद DGCA ने कंपनी को नोटिस जारी किया था। हाल ही में सरकार ने भी राज्यसभा में जवाब देते हुए बताया कि DGCA ने स्पाइसजेट के विमानों की स्पॉट चेकिंग की थी। पढ़े पूरी खबर...
पीवी सिंधू बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की फ्लैग बियरर होंगी
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधू बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की ध्वजवाहक (फ्लैग बियरर) होंगी। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने यह ऐलान किया।
BSNL के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि BSNL के रिवाइवल के लिए 1 लाख 64 हजार 156 करोड़ रुपए का रिवाइवल पैकेज की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के मर्जर को मंजूरी दी।
इस मर्जर से अब देशभर में बिछे BBNL के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का पूरा कंट्रोल BSNL हाथों में आ जाएगा। सरकार अगले तीन साल में BSNL के लिए 23,000 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी। वहीं सरकार MTNL के लिए 2 साल में 17,500 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी। पढ़ें पूरी खबर...
बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का दावा, TMC के 38 विधायक BJP के संपर्क में
पश्चिम बंगाल से बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने टीएमसी के कई विधायकों के पार्टी के संपर्क में होने का दावा किया है। भाजपा नेता ने कहा कि आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं, टीएमसी के 38 विधायकों से पार्टी के अच्छे संबंध हैं। इनमें से 21 विधायक सीधे मेरे संपर्क में हैं। पूरी खबर पढ़ें...
अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारा कर्ते परवान साहिब के गेट पर फिर ब्लास्ट
काबुल के गुरुद्वारा कर्ते परवान साहिब पर बुधवार दोपहर फिर हमला किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस पवित्र स्थल के मेन गेट पर ब्लास्ट हुआ। घटना के वक्त यहां सिखों के साथ हिंदू समुदाय के कुछ लोग भी मौजूद थे। 18 जून को भी इस गुरुद्वारे पर हमला किया गया था। तब दो लोगों की मौत हुई थी। घटना के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है। पढ़ें पूरी खबर...
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली ऑफिस में घुसकर युवक ने दी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
एक युवक ने विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली ऑफिस में घुसकर दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने दिल्ली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला मध्यप्रदेश का रामकुमार उर्फ प्रिंस पांडे है। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि मैं सिर्फ ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया।
मेट्रो अस्पताल समूह के 20 ठिकानों पर IT की रेड; अस्पतालों के गेट बंद, कर्मचारियों के फोन कब्जे में लिए
मेट्रो अस्पताल समूह के मालिक डॉक्टर लाल के 20 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स ने बुधवार को छापामारी की। पूरी कार्रवाई IT की नॉर्थ वेस्टर्न रीजन की टीम कर रही है। ये कार्रवाई नोएडा, गाजियाबाद, हरिद्वार, जयपुर, दिल्ली समेत कुल 20 स्थानों पर चल रही है। कैश ट्रांजैक्शन और टैक्स चोरी को लेकर यह कार्रवाई हो सकती है।
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। बता दें कि इस मामले में सत्येंद्र जैन और अन्य दो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव, सरकार और विपक्ष में तीखी बहस
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, इस सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है। उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस विषय पर संयुक्त विपक्ष और सत्ताधारी दल कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी बहस जारी है। पढ़े पूरी खबर..
सरकार ने ट्विटर को डेढ़ साल में 4 हजार से ज्यादा पोस्ट डिलीट करने के निर्देश दिए
सरकार ने पिछले साल से लेकर इस साल जून तक ट्विटर को 4 हजार से ज्यादा पोस्ट डिलीट करने के निर्देश दिए। संसद की कार्यवाही के दौरान IT मंत्रालय की ओर से ब्लॉक किए गए URL के आंकड़े दिए गए। IT मंत्रालय की ओर से ट्विटर को पिछले साल 2800 से ज्यादा और इस साल जून तक 1100 से ज्यादा पोस्ट डिलीट करने के निर्देश दिए गए जबकि साल 2014 में महज 8 ब्लॉकिंग के आदेश दिए गए।
उमेश कोल्हे हत्याकांड के जेल में बंद आरोपी पर 5 कैदियों ने हमला किया
उमेश कोल्हे हत्याकांड के जेल में बंद आरोपी शाहरुख पठान पर 5 कैदियों ने हमला किया है। घटना के बाद आरोपियों को अलग-अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना के समय तक सारे आरोपी एक ही बैरक में थे। मुंबई के एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। अमरावती में 21 जून की रात दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उन्होंने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी।
लालू के OSD रहे भोला यादव अरेस्ट, CBI ने रेलवे भर्ती घोटाले में पटना-दरभंगा में 4 ठिकानों पर की छापेमारी
CBI ने लालू यादव के पूर्व OSD भोला यादव को गिरफ्तार किया है। बुधवार को CBI टीम रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में पड़ताल करने पटना और दरभंगा पहुंची। यहां 4 ठिकानों पर छापेमारी की। इसी सिलसिले में भोला यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रॉपर्टी ट्रांंसफर के एक मामले में लालू यादव की बेटी हेमा यादव भी सीबीआई के रडार पर आ गईं हैं। हेमा यादव के नाम पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने का आरोप है।
कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर; 3 आतंकी अभी भी छिपे
जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर में एक आतंकी मार गिराया गया है। यह एनकाउंटर कुलगाम के ब्रेइहार्द काठपोरा इलाके में चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकी अभी भी छिपे हैं। इससे पहले 24 जुलाई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रामपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
कर्नाटक में BJP कार्यकर्ता की हत्या, दुकान के सामने हुई थी मारपीट
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार रात भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रवीण नेतार के रूप में हुई है। वारदात बेल्लारे इलाके में हुई, जब कुछ अज्ञात लोग भाजपा कार्यकर्ता की दुकान के सामने पहुंचे और उनसे मारपीट की। इससे प्रवीण की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, इस हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है। पूरी खबर पढ़ें...
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, 5.4 तीव्रता दर्ज की गई
अफगानिस्तान के फैजाबाद में बुधवार सुबह 2:07 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 89 किमी दक्षिण में जमीन से 200 किमी गहराई में था। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। पूर्वी अफगानिस्तान में जून में आए भूकंप में 1,000 से अधिक लोग मारे गए थे, और 1,500 से अधिक लोग घायल हुए थे। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले और पक्तिका प्रांत के बरमाला, जिरुक, नाका और गयान जिले थे।
PMLA के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट बुधवार को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के विभिन्न प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 242 याचिकाकर्ताओं ने PMLA के तहत ED द्वारा की गई गिरफ्तारी, जब्ती और जांच की प्रक्रिया को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ED के गिरफ्तारी के अधिकार को बरकरार रखते हुए कहा कि यह मनमानी नहीं है।
फिलीपींस में 7 से अधिक तीव्रता का भूकंप; 4 लोगों की मौत, 60 घायल
उत्तरी फिलीपींस में बुधवार सुबह 7 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप आया। इसमें 4 लोगों की जान गई, जबकि 60 लोग घायल हाे गए। इस भूकंप की तीव्रता अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने 7.1 मापी, यूरोपीय मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने 7.2 मापी और फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने 7.3 मापी। यह भूकंप देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले द्वीप लुजॉन के आब्रा प्रांत में आया। इसके झटके 400 किमी. दूर फिलीपींस की राजधानी मनीला तक महसूस किए गए।
जासूसी मामले में भारतीय सेना का जवान गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर शेयर की गोपनीय जानकारी
भारतीय सेना के एक जवान को जासूसी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सिपाही की पहचान शांतिमय राणा (24) के रूप में हुई है, जो राजस्थान में तैनात था। राणा को दो महिलाओं ने हनीट्रैप में फंसाया था। DG इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी रेजिमेंट से संबंधित गोपनीय जानकारी और सेना अभ्यास के वीडियो उनके महिलाओं के साथ शेयर किए थे। पूरी खबर पढ़ें...
PoK में 31 साल बाद स्थानीय निकाय चुनाव, इस साल सितंबर में होगी वोटिंग
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 31 साल बाद पार्टी के आधार पर सितंबर के महीने में स्थानीय निकाय चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त अब्दुल रशीद सुलेहरिया ने एक मीडिया सम्मेलन में बताया, 'आजाद जम्मू-कश्मीर की शीर्ष अदालत ने हमें 12 अक्टूबर, 2022 से पहले चुनाव कराने की समय सीमा दी है, लेकिन हम इस साल सितंबर के महीने में चुनाव कराने के लिए तैयार हैं।'
कांगो में भारत के दो शांति सैनिक शहीद, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख
कांगो के शहर बुटेम्बो में मंगलवार को प्रदर्शनों में संयुक्त राष्ट्र के तीन शांति सैनिकों की मौत हो गई, इनमें दो भारतीय थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में BSF के दो बहादुर सैनिकों की शहादत पर गहरा दुख हुआ। वे MONUSCO का हिस्सा थे। अपराधियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।'
एक जवान राजस्थान के बाड़मेर का
कांगो में मारे गए दो जवानों में से एक बाड़मेर के सांवलाराम विश्नोई (45) थे। जो हेड कॉन्स्टेबल के पद पर थे। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार स्थानीय लोगों ने पूरे कांगो में मोनुस्को के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया था। गोमा में हिंसक हुए प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र की संपत्ति को लूट लिया और आग लगा दी। मंगलवार को स्थिति हिंसक हो गई और उन्होंने बीएसएफ की प्लाटून पर हमला कर दिया। इस घटना में जवानों के साथ कई अन्य लोग भी मारे गए हैं। स्थानीय लोग यूएन मिशन का लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
केंद्र का राज्यसभा में जवाब, यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्रों को देश में पढ़ाने का प्रावधान नहीं
युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत लौटे 20 हजार मेडिकल छात्रों का भविष्य खतरे में है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम-1956 और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम-2019 के तहत विदेश में पढ़ाई करने वाले किसी मेडिकल छात्र को देश के कॉलेजों में एडजस्ट नहीं किया जा सकता। इसलिए, यूक्रेन से लौटे किसी भी भारतीय छात्र को देश के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.