विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे और उनकी मंगेतर स्टेला मॉरिस की बुधवार को लंदन की हाई सिक्योरिटी वाले बेलमर्श जेल में शादी हो गई। रॉयटर्स के मुताबिक, असांजे और स्टेला की शादी में सिर्फ चार मेहमान, दो आधिकारिक गवाह और दो गार्ड शामिल हुए। सुरक्षा कारणों से यहां मीडिया को आने की अनुमति नहीं दी गई।
50 साल के ऑस्ट्रेलियाई असांजे 2019 से बेलमर्श जेल में हैं। इससे पहले उन्हें 7 साल तक लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में रखा गया था। असांजे ने मॉरिस को 2011 में अपनी कानूनी टीम में शामिल किया था। 2015 में दोनों करीब आए। लंदन में दूतावास में रहने के दौरान मॉरिस ने असांजे के दो बच्चों को जन्म दिया था।
असांजे पर एक दशक पहले अमेरिकी सेना के गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने को लेकर जासूसी का आरोप है। असांजे को स्वीडन के आग्रह पर 2010 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। स्वीडन दो महिलाओं के साथ रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर असांजे से पूछताछ करना चाहता था।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, सॉफ्टवेयर से बढ़ाई गई रेंज
भारत ने बुधवार को सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ये परीक्षण अंडमान एवं निकोबार में किया गया। इस मिसाइल ने बढ़ी हुई रेंज के टारगेट पर सटीक निशाना लगाया।
हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रेंज को बढ़ाकर 500 किमी करने में कामयाबी मिली थी। इसके लिए मिसाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है बल्कि यह एक अपग्रेड सॉफ्टवेयर की मदद से हुआ है। अब मिसाइल की क्षमता 300 किमी से बढ़कर 800 किमी हो गई है।
हाल ही में यह मिसाइल तब चर्चा में आई थी, जब 9 मार्च को भारतीय सेना की एक अनआर्म्ड मिसाइल (बिना हथियारों वाला प्रोजेक्टाइल) गलती से फायर हो गई थी। करीब 261 किलोमीटर दूर यह मिसाइल पाकिस्तान के मियां चन्नू इलाके में गिरी। चूंकि इसमें हथियार नहीं थे, लिहाजा कोई नुकसान नहीं हुआ। भारत ने अपनी गलती मानते हुए हाईलेवल कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के ऑर्डर जारी कर दिए थे।
बिहार में VIP के तीनों विधायकों ने छोड़ी पार्टी, BJP को दिया समर्थन; अब मुकेश सहनी अकेले
VIP के तीनों विधायक मिश्री लाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह ने पार्टी छोड़कर बीजेपी को समर्थन दे दिया है। अब मंत्री मुकेश सहनी अकेले पड़ गए हैं। इससे पहले वे खुद बिहार NDA से आउट हो चुके हैं। काफी दिनों से उनकी तनातनी BJP से चल रही थी। पढ़ें पूरी खबर..
वित्त मंत्री ने नेहरू पर कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्टीयकरण करने का आरोप लगाया
राज्यसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है। फिर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र (UN) में ले क्यों ले गए। वित्त मंत्री ने नेहरू पर कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का आरोप लगाया है।
शहीद दिवस पर PM मोदी ने विप्लवी भारत गैलरी का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीद दिवस के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में नवनिर्मित 'बिप्लवी भारत गैलरी' का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की बीरभूम में हुई हिंसा पर दुख जताया। पीएम ने कहा कि इस मामले के दोषियों को सजा दिलाने में केंद्र, राज्य सरकार की मदद करेगी। ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें आजादी के लिए अपनी जान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को भूलना नहीं चाहिए।
पीएम ने कहा कि देशहित के लिए एकता बहुत जरूरी है, देश के विकास के लिए हमें एकजुट होकर काम करना चाहिए। मुझे खुशी है कि भारत ने आज ही 30 लाख करोड़ रुपए का एस्पोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है। अगर हर देशवासी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने तो हमें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।
31 मार्च से देश में खत्म हो जाएंगी कोरोना के चलते लगी पाबंदियां, मास्क पहनना अभी भी जरूरी
जल्द ही देश में कोरोना महामारी के चलते लगाई गईं सभी पाबंदियां हट जाएंगी। देश में लगातार कम हो रहे कोरोना मामलों के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। सभी पाबंदियां 31 मार्च 2022 को खत्म हो जाएंगी, हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अभी भी जरूरी होगा। बता दें कि कोरोना के चलते सरकार ने 24 मार्च 2020 को देश में पाबंदियां लगाई थीं।
पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को कोर्ट ने दी जमानत
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को थोड़ी राहत दी है। कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस सौदा में सीबीआई औक ईडी की ओर से दायर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में नियमित जमानत दे दी।
दिल्ली CM केजरीवाल की BJP को चुनौती; कहा- अगर MCD चुनाव जीत लिया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी MCD चुनाव में जीत जाती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, भाजपा में दम है तो निगम का चुनाव अभी कराए और जीतकर दिखाए। दिल्ली CM ने तीनों नगर निगमों के विलय को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ये बयान दिया है।
लालू यादव के करीबी डॉ. आर के राणा की मौत
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे डॉ. आर के राणा की बुधवार दोपहर 3 बजे मल्टीपल आर्गन फेल होने से मौत हो गई। वो दिल्ली AIIMS में भर्ती थे। मंगलवार को उन्हें रिम्स रांची से इलाज के लिए दिल्ली AIIMS रेफर किया गया था। उन्हें डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया था। वे बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के करीबी माने जाते हैं।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को घेरा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी को अत्याचारों का सामना करना पड़ा। आज बीजेपी जिस तरह से 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन कर रही है, उसी तरह पिछले 8 साल में कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ किया होता तो आज उनकी स्थिति कुछ और होती।
फिर AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हुए लालू यादव, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर बिगड़ी गई थी तबीयत
चारा घोटाले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू यादव को फिर से दिल्ली AIIMS के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। RIMS में हालत बिगड़ने के बाद 22 मार्च की शाम उन्हें AIIMS शिफ्ट किया गया था। वहां उन्हें इमर्जेंसी वार्ड में रातभर ऑब्जर्वेशन में रखा गया। इसके बाद सुबह 4 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद रांची लौटते समय एयरपोर्ट पर फिर लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई, इस पर उन्हें फिर दिल्ली AIIMS में एडमिट कराया गया। वहीं RJD नेता वीरेन्द्र ने केंद्र और बिहार सरकार पर लालू यादव की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के कहने पर बिहार के पूर्व सीएम को AIIMS में भर्ती नहीं किया जा रहा, ये जानते हुए भी कि उनकी हालात गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर...
हैदराबाद में बिहार के 11 मजदूरों की मौत, अकेले छपरा से 8 लोग
हैदराबाद के भोईगुड़ा में कबाड़ की दुकान में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। यह सभी बिहार के रहने वाले थे। इनमें से 8 लोग छपरा के हैं। मृतकों में से एक की पहचान मढ़ौरा प्रखंड के बहुआरा पट्टी गांव निवासी सत्येंद्र राम (35) पिता सुकई राम के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर...
साल 2022 में भारतीय सेना ने 38 आतंकियों को किया ढेर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बताया कि साल 2022 में अब तक भारतीय सेना 38 आतंकियों का सफाया कर दिया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों की भर्ती में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
हरियाणा में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बना
हरियाणा में अब जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर 10 साल तक की सजा और 5 लाख रूपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। विधानसभा में यह विधेयक पास कर हो गया है। हालांकि कांग्रेस ने इस विधेयक का विरोध करते हुए सदन से वॉक आउट किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। इसी उद्देश्य से आज सदन में ‘हरियाणा विधिविरुद्ध धर्म परिवर्तन निवारण विधेयक, 2022’ पास कर दिया गया है।
बंगाल की सीएम बीरभूम का दौरा करेंगी
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में इन दिनों तनाव बढ़ा हुआ है। ऐसे में सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को बीरभूम जाएंगी। जिले में TMC नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई थी। कुछ लोगों ने रामपुर हाट के कई घरों में आगजनी की, जिससे दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत है, जिसके चलते लोगों का पलायन शुरू हो गया है। वहीं आज बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज यानी बुधवार को बीरभूम जाएगा।
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल इनकम टैक्स के रडार पर
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एंड एमडी पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने आज सुबह रेड की है। बताया जा रहा है कि उनके घर और गुड़गांव स्थति ऑफिस पर सुबह से ही सर्चिंग चल रही है। मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने अकाउंट में बोगस खर्च दिखाए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसी को लेकर सुबह से ही छापेमारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, IT टीम को जो संदेहास्पद खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं। हीरो मोटकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है। हीरो मोटकॉर्प एशिया, अफ्रीका, अमेरिका जैसे देशों में भी मौजूद है। भारती के टू-व्हीलर सेगमेंट में 50 फीसदी व्हीकल हीरो मोटोकॉर्प के बिकते हैं। छापेमारी की बात सामने आने के बाद कंपनी के शेयर 2% तक गिर चुके हैं।
DCGI ने 12 से 17 के बच्चों के लिए Novavax के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी
Novavax इंक ने मंगलवार को जानकारी दी कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 से 17 के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। Novavax इंक ने पिछले महीने कहा था कि उसकी वैक्सीन कोरोना के खिलाफ एक ट्रायल में 12 से 17 साल की उम्र के 2,247 बच्चों में परीक्षण में 80% प्रभावी थी। Novavax वैक्सीन भारत में 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के किशोरों के लिए अधिकृत होने वाली चौथी COVID-19 वैक्सीन है।
नंबर वन टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने सिर्फ 25 साल की उम्र में कहा प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा
दुनिया की नंबर-1 टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने सिर्फ 25 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस खबर की घोषणा की।
बार्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- आज का दिन मेरे लिए मुश्किल और भावनाओं से भरा है क्योंकि मैं टेनिस से संन्यास की घोषणा कर रही हूं। मुझे इस खेल ने जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं और गर्व महसूस कर रही हूं। उन सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। पढ़ें पूरी खबर...
लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही तेल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफा किया है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपए और डीजल 88.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 95.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
इधर, चेन्नई में पेट्रोल के दाम 75 पैसे और डीजल के दाम 76 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। अब यहां पेट्रोल 102.91 और डीजल 92.95 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 106.34 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 91.42 प्रति लीटर मिल रहा है।
कल यानी मंगलवार को भी डीजल-पेट्रोल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा कर दिया गया था। मंगलवार को 137 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ था। पूरी खबर यहां पढ़ें...
रेलवे ने बुजुर्गों को मिलने वाली 50% की रियायत खत्म की
भारतीय रेलवे ने दिव्यांग, गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों, छात्रों समेत चार श्रेणियों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणी के किराए में दी जा रही छुट खत्म कर दी है। इनमें 60 साल के अधिक उम्र के बुजुर्गों को दी जा रही 50% की छुट भी शामिल है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा कि टिकट में छुट देने से रेलवे पर भारी लागत पड़ती है, इसलिए सीनियर सीटिजन समेत सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए छुट बढ़ाना फिलहाल सही नहीं है।
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे की घटती कमाई को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है। रेलवे ने मार्च 2020 में कोरोना के कारण कुछ दिना ट्रेनें बंद किए जाने के बाद दोबारा शुरू होने पर किराए में सभी तरह की रियायतों को बंद कर दिया था।
कर्नाटक हिजाब केस में हाईकोर्ट जजों को जान से मारने की धमकी देने वाला तमिलनाडु से गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजा गया
कर्नाटक के हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले हाईकोर्ट जजों को धमकी देने वाला व्यक्ति आखिरकार पकड़ा गया है। कर्नाटक पुलिस ने उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत फैसला सुनाने वाली बेंच के तीनों जजों को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी के बाद सभी जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर बैन को बरकरार रखा था। कोर्ट ने कहा था कि हिजाब इस्लाम की अनिवार्य प्रैक्टिस नहीं है। कोर्ट ने इस मामले में दायर सभी याचिकाएं भी खारिज कर दी थीं। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने मंगलवार को बताया कि तमिलनाडु से पकड़े गए आरोपी को बेंगलुरु लाया गया है। यहां इससे आगे पूछताछ की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई
देश की राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। तहरीक-ए-तालिबान के इंडिया सेल ने दिल्ली में हमले करने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद पूरी दिल्ली में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार देर रात सरोजनी मार्केट समेत कई बाजारों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एक अफसर ने बताया कि तहरीक-ए-तालिबान के नाम से कुछ लोगों को धमकी भरे ई-मेल भेजे हैं, जिनमें दिल्ली में ब्लास्ट करने की बात कही गई है। इन लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को इन ई-मेल्स के बारे में शिकायत की। यूपी पुलिस ने तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी। पूरी खबर यहां पढ़ें...
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सीएम बनें, देहरादून के परेड ग्राउंड में ली शपथ
पुष्कर सिंह धामी दोबारा ने आज लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर...
ओमान के विदेश मंत्री आज दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं
ओमान के विदेश मंत्री सैयद बद्र हमद हमूद अल बुसैदी आज दो दिन की भारत दौरे पर आ रहे हैं। 2020 में विदेश मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। बुधवार (23 मार्च) भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच बाइलेटरल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में हुई प्रगति की व्यापक समीक्षा करेंगे।
दिल्ली दंगा; उमर खालिद की जमानत याचिका पर कोर्ट आज सुना सकती है फैसला
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर दिल्ली की कड़कड़डुमा कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है। इससे पहले कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल जस्टिस अमिताभ रावत सोमवार (21 मार्च) को मामले में फैसला सुनाने वाले थे, लेकिन अभियोजन पक्ष के एक लिखित नोट दाखिल करने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला टाल दिया था।
लद्दाख में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई
लद्दाख में बुधवार (23 मार्च) की देर रात 1.41 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। भूकंप से अब तक किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.