• Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; Rajasthan Suryanagari Express Train Accdient | Jammu Kashmir Jaipur Bhopal Delhi News

भास्कर अपडेट्स:सबरीमाला मंदिर के पास पटाखों का भंडार करने वाली यूनिट में आग लगी, तीन लोग झुलसे

नई दिल्ली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो

केरल के मलिकापुरम क्षेत्र में सबरीमाला मंदिर के पास पटाखों का भंडार करने वाली यूनिट में सोमवार को आग लग गई। इसमें तीन लोग झुलस गए। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि यह यूनिट मुख्य सबरीमाला मंदिर के बगल में स्थित है। झुलसे तीनों लोग मंदिर के कर्मचारी हैं।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जाेमैटो के कॉ-फाउंडर गुंजन पाटीदार का कंपनी से इस्तीफा

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जाेमैटो लिमिटेड के कॉ-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। खुद कंपनी ने पाटीदार के इस्तीफे की जानकारी दी है। पाटीदार उन कर्मचारियों में से एक थे, जिन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया। वे दस साल से भी अधिक समय तक कंपनी में रहे। हालांकि उनके इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई। पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक और को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था। इनके अलावा राहुल गंजू, सिद्धार्थ झावर, गौरव गुप्ता भी कंपनी छोड़ चुके हैं।

प्लेन में मारपीट करने वालों को नो फ्लाय लिस्ट में डालेंगे, 26 दिसंबर को हुई थी घटना

थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान में मारपीट करने वाले यात्रियों के नाम इंडियन सिविल एविएशन अथॉरिटी नो फ्लाय लिस्ट में डालेगी। एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए पुलिस से जानकारी ली जा रही है। मालूम हो कि 26 दिसंबर 2022 को प्लेन में यात्रियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया था। यह फ्लाइट बैंकॉक से भारत आ रही थी।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल, चर्च में तोड़फोड़, SP का सिर फोड़ा

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया है। यहां सोमवार को आदिवासी समाज ने बंद बुलाया था। धरना प्रदर्शन करने की तैयारी थी। मगर कुछ लोग भड़क गए और चर्च में तोड़-फोड़ करने लग गए। ये देखकर पुलिस उन्हें समझाने गई थी, लेकिन पुलिस पर ही ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें जिले के एसपी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोगों ने उनका सिर फोड़ दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

ऑस्ट्रेलिया में हवा में 2 हेलिकॉप्टर्स टकराए, 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में सोमवार को हवा में दो हेलिकॉप्टर्स की आपस में टक्कर हो गई। लोकल मीडिया के मुताबिक, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इमरजेंसी सर्विस ने मौके पर 13 लोगों का इलाज किया। यह घटना एक मरीन थीम पार्क के पास हुई। जब हेलिकॉप्टर्स टकराए, तब पार्क में काफी लोग थे। ABC न्यूज के अनुसार, एक हेलिकॉप्टर पर थीम पार्क का लोगो लगा हुआ था।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, एक फरवरी को केंद्रीय बजट

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। पिछले साल अगस्त में शीर्ष पद पर पहुंचने के बाद से राष्ट्रपति मुर्मू का संसद के दोनों सदनों में यह पहला संबोधन होगा। सूत्रों ने बताया कि बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं। सत्र का समापन 6 अप्रैल को होने की उम्मीद है।

सीरिया के दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इजराइल ने दागीं मिसाइल, 2 सैनिकों की मौत

सीरिया के दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को इजराइल ने मिसाइल दागीं, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई। हमले में दो लोग घायल भी हुए। मिसाइल दागे जाने के बाद से एयरपोर्ट पर उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

सीरिया की मिलिट्री ने बताया कि इजराइल ने ये हमला सुबह 2 बजे के करीब किया था। वहीं इजराइल ने इस मामले में कोई भी बयान देने से मना कर दिया है। पिछले साल 10 जून को भी इजराइल ने इसी तरह से दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिसाइलें दागीं थी।

मैक्सिको की जेल पर हमले में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत 4 कैदियों की मौत, 13 लोग घायल

मैक्सिको के जुआरेज शहर की एक जेल पर रविवार को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। इसमें 10 सुरक्षाकर्मियों के साथ चार कैदियों की मौत हो गई। घटना में 13 लोग घायल हो गए। वहीं 24 कैदी जेल से भागने में कामयाब हुए। इससे पहले अगस्त 2022 में इसी जेल में दंगा हुआ था, जिसमें 11 लोगों ने जान गंवाई थी।

बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 24 यात्री घायल

राजस्थान के पाली में बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सोमवार की सुबह 3.27 बजे की है। हादसे में 24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हादसा जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO ने बताया कि जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर अपने अधिकारियों के साथ जयपुर स्थित हेडक्वार्टर में कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

ब्राजील के लूला डी सिल्वा ने तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली

ब्राजील के लूला डी सिल्वा ने रविवार को तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। लूला वामपंथी वर्कर्स पार्टी से हैं। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को करीब 21 लाख 39 हजार वोटों से हराया है। बता दें कि इस साल लूला 6वीं बार राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए, जिसमें उन्हें जीत मिली। पहली बार 1989 में चुनाव लड़ा था। इसके पहले वो 2003 से 2010 के बीच दो बार राष्ट्रपति चुने गए थे। राजनीति में आने से पहले वो एक फैक्ट्री में काम करते थे।

मेघालय के नोंगपोह में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.2 मापी गई

मेघालय के नोंगपोह में रविवार देर रात भूकंप के झटके हल्के महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 रही। इसकी गहराई सतह से 10 किमी नीचे थी। किसी तरह के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में नए साल के जश्न के दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी।

कुपवाड़ा में पुलिस ने हथियार और गोला बारूद बरामद किए, 1 गिरफ्तार

कुपवाड़ा पुलिस ने जिले के करनाह इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कई सारे हथियार, गोला बारूद, और नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, यह खेप आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की TRF ब्रांच के लिए थी।

UP के हाथरस में वृंदावन से लौट रही बोलेरो खड़े ट्रैक्टर से टकराई; 3 की मौत, 3 घायल

UP के हाथरस में रविवार रात मथुरा--बरेली रोड पर एक बोलेरो खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, तीन घायल बताए जा रहे हैं। सभी गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें

भाजपा के वरिष्ठ नेता पीवी चलपति राव का 87 साल की उम्र में निधन

भाजपा के वरिष्ठ नेता और जाने-माने ट्रेड यूनियन नेता पीवी चलपति राव का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 87 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनके बेटे पीवीएन माधव उत्तर तटीय आंध्र स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से MLC हैं। 26 जून, 1935 को जन्मे चलपति राव ने राजनीति में आने के लिए अपनी राज्य सरकार की नौकरी और बाद में कानूनी पेशा छोड़ दिया।

गुंटूर में चंद्रबाबू नायडू की सभा में तीन लोगों की मौत, चार दिन पहले भी मची थी भगदड़

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में TDP नेता एन चंद्रबाबू नायडू की एक जनसभा के दौरान रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई। गुंटूर के SP आरिफ हफीज ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। 28 दिसंबर को भी नेल्लोर में चंद्रबाबू नायडू की एक जनसभा के दौरान मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई थी।