• Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; SP Swami Prasad Maurya Ramcharitmanas Remark | Rajasthan Delhi MP UP Punjab Mumbai News

भास्कर अपडेट्स:पोलैंड से ग्रीस जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर, इमरजेंसी लैंडिंग कराई; सभी 190 यात्रियों को सुरक्षित निकाला

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पोलैंड से ग्रीस जा रहे रायनियर के एक विमान में बम होने की सूचना मिली है। इसके बाद विमान की एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। न्यूज एजेंसी AFP ने ग्रीस रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान की सुरक्षा के लिए ग्रीक वॉर प्लेन को तैनात किया गया है। फ्लाइट में सवार सभी 190 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और विमान का जांच की जा रही है।

AFP के मुताबिक, उत्तर मैसेडोनिया से ग्रीक हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही केटोवाइस से एथेंस के लिए उड़ान भरने वाले विमान को दो F-16 जेट ने एस्कॉर्ट किया। इसके पहले विमान को हंगेरियन वॉर प्लेन ने एस्कॉर्ट किया था।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

श्रीनगर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, एक व्यक्ति घायल, शोपियां में हिजबुल का आतंकी पकड़ा गया

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हमला ईदगाह इलाके में हुआ। हमले में एजाज अहमद देवा (32) घायल हो गए और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हिजबुल-मुजाहिदीन के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया। पुलिस के अनुसार आतंकवादी 2017 से सक्रिय था और विभिन्न मामलों में शामिल है। आतंकी का नाम नासिर अहमद शेर गोजरी उर्फ कासिम भाई है। वह होमहुना नागबल का रहने वाला है। वह अनेक वारदातों में शामिल है।

रामचरित मानस बकवास, इस पर बैन लगा देना चाहिए... सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान

बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के बाद उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी नेता और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है। यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश हैं, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए।

दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से करोड़ों रुपए पकड़े गए, अब तक 3 करोड़ गिने गए

दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से रविवार को करोड़ों रुपए पकड़े गए। अब तक तीन करोड़ रुपयों की गिनती हो सकी है बाकी की गिनती की जारी है।

जम्मू के खोउर इलाके में PIAलिखा बैलून मिला, पुलिस जांच में जुटी

जम्मू के खोउर इलाके में रविवार को एक बैलून मिला। इस पर PIAलिखा है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 रही

अफगानिस्तान के फैजाबाद में रविवार सुबह 9:04 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई। भूकंप की वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 रही
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ के 23 किमी दूर उत्तर-पश्चिम में था। इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

अमेरिका की सोमालिया पर एयर स्ट्राइक, हमले में अल-शबाब के 30 लड़ाकों की मौत

अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को सोमालिया पर एयर स्ट्राइक की। हमले में लगभग 30 इस्लामवादी अल शबाब लड़ाके मारे गए। यूएस अफ्रीका कमांड ने इसकी जानकारी दी। यह हमला सोमालिया की राजधानी मोगादिशू से 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गलकाड के पास हुआ। इस हमले में कोई भी नागरिक घायल या मारा नहीं गया है।

केन्या में 29 पर्यटकों को ले जा रही नाव डूबी, 3 की मौत; 25 लोगों को बचाया गया, 1 लापता

केन्या में पर्यटकों को ले जा रही एक नाव डूब गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। नाव में 29 लोग सवार थे। इनमें से 15 विदेशी थे। 25 लोगों को बचा लिया गया है। नाव वाटामु मरीन नेशनल पार्क एंड रिजर्व के पास डूब गई। ये जगह मोम्बासा के पास एक पर्यटन स्थल है।

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने सेना प्रमुख को बर्खास्त किया, संसद पर हमले के 2 हफ्ते बाद लिया फैसला

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने शनिवार को ब्राजील के सेना प्रमुख को पद से बर्खास्त कर दिया। ब्राजील के सशस्त्र बलों की आधिकारिक वेबसाइट ने मुताबिक, जनरल जूलियो सीजर डी अरुडा को सेना प्रमुख के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह जनरल टामस मिगुएल रिबेरो पाइवा को सेना प्रमुख बनाया गया है। 8 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थकों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर हमला बोल दिया था, इसके बाद ही सेना प्रमुख को हटाने का फैसला लिया गया।

हैदराबाद में पार्किंग में खड़ी ईलेक्ट्रिक कार में आग लगी, पास खड़ी 5 अन्य कारें भी जलीं

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक ईलेक्ट्रिक कार में आग लग गई। इस आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास में खड़ी 5 अन्य कारों में भी आग लग गई। पुलिस अधिकारी बी प्रसाद राव ने बताया कि नुमाइश एग्जिबिशन की पार्किंग में खड़ी ईलेक्ट्रिक कार समेत कुल 6 कारें जल गईं। उन्होंने कहा कि 3 कारें तो पूरी तरह खाक हो गईं।

असम राइफल्स की सेरचिप बटालियन ने 55 लाख की हेरोइन बरामद की, 2 लोग गिरफ्तार

असम राइफल्स की सेरचिप बटालियन ने तलंगसम इलाके के चम्फाई गांव में तलाशी अभियान के दौरान 55 लाख 50 हजार रुपए की हेरोइन बरामद की। इस दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

खबरें और भी हैं...